FIFA World Cup 2022 Match Highlights: अर्जेंटीना (Argentina) ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में गुरुवार को ग्रुप सी (Group C) के आखिरी मैच में पोलैंड (Poland) को 2-0 से मात दी। इस जीत के साथ ही लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की अगुआई वाली अर्जेंटीना ने टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल (Pre-Quarter Finals) में जगह बनाई। पोलैंड मैच गंवाने के बाद भी अंतिम-16 में पहुंचने में सफल रहा।
ग्रुप सी (Group C) के ही एक अन्य मैच में मैक्सिको (Mexico) जीतकर भी हार गया। दरअसल, मैक्सिको ने ग्रुप स्टेज (Group Stage) के अपने आखिरी मैच में सऊदी अरब (Saudi Arabia) को 2-1 से हरा तो दिया, लेकिन गोल अंतर (Goal Difference) के कारण प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से चूक गया।
मैक्सिको के विश्व कप अभियान को जिंदा रखने के लिए हेनरी मार्टिन (Henry Martin) और लुईस चावेस (Luis Chaves) दोनों ने गोल किए, लेकिन पोलैंड पर अर्जेंटीना की 2-0 की जीत के कारण मैक्सिको की सऊदी अरब पर 2-1 की जीत पर्याप्त नहीं थी। मैक्सिको 1978 के बाद पहली बार ग्रुप स्टेज से आगे निकलने में विफल रहा। मैक्सिको पिछले सात विश्व कप में प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था।
इससे पहले ग्रुप डी (Group D) में फ्रांस को दोहा में शुरुआती एकादश में नौ बदलाव का खामियाजा भुगतना पड़ा। फ्रांस (France) को ट्यूनीशिया (Tunisia) के खिलाफ 0-1 हार झेलनी पड़ी। हालांकि, जीत के बावजूद अफ्रीकी टीम ट्यूनीशिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई। गत चैंपियन फ्रांस (France) पहले ही नॉकआउट (Knock-Out)) में जगह बना चुका है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने ग्रुप डी के एक अन्य मैच में डेनमार्क (Denmark) को 1-0 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया।
छठी बार विश्व कप में खेल रहे ट्यूनीशिया की विश्व कप (World Cup) में यह सिर्फ तीसरी जीत है और इस दौरान टीम कभी नॉकआउट में जगह नहीं बना पाई। उसने पहली जीत 1978 में मैक्सिको (Mexico) के खिलाफ और दूसरी जीत चार साल पहले रूस (Russia) में पनामा (Panama) के खिलाफ दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया की भी विश्व कप के 19 मैचों में यह सिर्फ चौथी जीत है, लेकिन इसकी बदौलत टीम 2006 के बाद दूसरी बार नॉकआउट में प्रवेश करने में सफल रही।