FIFA World Cup: मैक्सिको (Maxico) के विश्व चैंपियन मुक्केबाज साउलो कैनालो अल्वारेज ने लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को ट्वीट करते हुए धमकी दी है। कैनालो अल्वारेज (Canalo Alvarez) ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उनका मानना है कि मेसी ने अर्जेंटीना (Argentina) के लॉकर रूम के अंदर मैक्सिकन जर्सी का अपमान किया है और मैक्सिकन जर्सी को लात भी मारी है। कैनेलो अल्वारेज (Canalo Alvarez) ने ट्वीट करते हुए कहा कि ईश्वर से मनाओ कि वो मुझसे ना टकराए।
जूता खोलने के दौरान जर्सी पर लगी लात (Kicked on jersey while opening shoe)
अर्जेंटीना के लॉकर रूम में एक मैक्सिकन जर्सी पड़ी हुई थी। जश्न मानने वाले एक वीडियो में दिख रहा है कि मेसी के ठीक सामने एक मैक्सिकन जर्सी फर्श पर पड़ी हुई है। जो अर्जेंटीना और मैक्सिको के मैच बाद एक-दूसरे को दिया गया था। जीत के बाद अर्जेंटीना की पूरी टीम नाच-गा कर जश्न मना रहे होते है, लेकिन जैसे ही मेसी बैठते हैं और अपना जूता खोलने लगते है तभी उनके जूते के नीचे मैक्सिको की जर्सी फंस जाती है, जब वो जूते को एड़ी से बाहर निकलते है तो वहां पड़ा जर्सी भी दूर छिटक जाता है।
वहीं इस वीडियो के देखने वालों ने इसपर ट्वीट करते हुए इसकी व्याख्या की है। लोगों ने कहा यह कोई झंडा नहीं है जैसा कि कुछ लोगों ने अनुमान लगाया है, यह सिर्फ एक जर्सी है। कैनेलो अल्वारेज सुपर मिडिलवेट वर्ग (76 किग्रा) के वर्ल्ड चैंपियन (WBA, WBC, WBO और IBF) है। वह इस समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मुक्केबाज भी हैं।
मुक्केबाज का ट्वीट
- क्या आपने मेसी को हमारी टी-शर्ट और झंडे से फर्श साफ करते देखा?
- उसके बाद उन्होंने गुस्से वाली इमोजी के दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, उसे कहो ईश्वर से प्रार्थना करे कि वो मुझसे ना टकराए।
- जैसे मैं अर्जेंटीना का सम्मान करता हूं, उसे मैक्सिको का सम्मान करना पड़ेगा। मैं अर्जेंटीना की बात नहीं कर रहा हूं, मैं मेसी की बात कर रहा हू्ं…
- उन्होंने आगे लिखते हुए कहा फैंस बस फैंस ही है, हम दूसरों के लिए उदाहरण है…इतना भी मत बनो।।
- वो फुटबॉल में हमसे बेहतर है…