भारत फीफा अंडर 17 विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता की अगले वर्ष मेजबानी करेगा। इससे भारत में फुटबॉल के आधारभूत ढांचा तैयार होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि अंडर 17 विश्वकप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन ऐसा अवसर है जो इस एक साल के भीतर-भीतर चारों तरफ नौजवानों के अंदर फुटबॉल के लिए एक नया जोश, नया उत्साह भर देगा। इस मेजबानी का एक फायदा तो यह है ही कि हमारे यहां फुटबॉल का आधारभूत ढांचा तैयार होगा। खेल के लिए जो आवश्यक सुविधाएं हैं, उस पर ध्यान जाएगा। मुझे तो इसका आनंद तब मिलेगा जब हम हर नौजवान को फुटबॉल के साथ जोड़ेगे। सभी की कोशिश है कि फुटबॉल को गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाया जाए। प्रधानमंत्री ने दुख व्यक्त किया कि पिछले कुछ दशकों में भारत फीफा फुटबॉल रैंकिंग में काफी निचले पायदान पर चला गया है। वर्ष 1951 और 1962 एशियाई खेलों में भारत ने स्वर्ण पदक जीता था और 1956 ओलंपिक खेल में भारत चौथे स्थान पर रहा था।