तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत की बल्लेबाजी तो अच्छी रही लेकिन एक बार फिर विराट सेना की फील्डिंग और गेंदबाजी सवालों के घेरे में रही। वही, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बात करें तो उनकी बल्लेबाजी में तो सुधार देखने को मिला लेकिन एक बार फिर वो अपनी विकेटकीपिंग को लेकर सवालों के घेरे में आ गए। दर्शकों ने उनका जमकर मजाक उड़ाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वेस्टइंडीज की टीम जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो इविन लुईस और सिमंस ने धमाकेदार आगाज किया। इसी बीच भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एक मौका जरूर बना लेकिन पंत के हाथों से कैच छूट गया। इसके बाद मैदान में मौजूद लोगों ने पंत का मजाक बनाना शुरू किया और धोनी-धोनी की रट लगानी शुरू कर दी।

 

इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे और वह यह घटना को देख काफी निराश दिखे। उन्होंने दर्शकों की तरफ देखकर इशारे से उन्हें ऐसा ना करने के लिए भी कहा। इससे पहले भी विराट ने अपने बयान में कहा था कि पंत के लिए धोनी के नारे लगाना काफी गलत है। विराट ने पंत को सुझाव भी दिया था कि गेंद को देखकर हिट करो इसका फायदा उन्हें मिलता दिख रहा है।

इस मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम दूबे के 54 और पंत के 33 रनों की बदौलत 171 रनों का लक्ष्य मेहमान टीम को दिया था। इसके जवाब में सिमंस की 67 और लुईस की 40 रनों की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया। अब तीन मैचों की इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा।