टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के प्रशंसको की कोई कमी नहीं है। वो अपने देश में हो या बाहर उनकी एक झलक पाने को लोग घंटों इंतजार करते हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी की भी ये खासियत है कि वो अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते और उनके साथ अक्सर समय बिताते हैं। ऐसी ही एक झलक उस वक्त देखने को मिली जब वो टीम के साथ पहले टी-20 मुकाबले के लिए धर्मशाला पहुंचे।

इस दौरान उनका एक फैन हाथों में पोस्टर लिए उनका इंतजार कर रहा था। इएसपीएन क्रिकइनफो ने ये वीडियो शेयर किया है। ये फैन करीब 100 किलोमीटर की यात्रा कांगड़ा जिले से करके आया था और विराट की एक झलक पाने की कोशिश कर रहा था। सभी खिलाड़ी बस की तरफ बढ़ रहे थे और विराट भी जाकर टीम बस में सवार हो गए। इसके बाद जब इस प्रशंसक ने आवाज लगाई तो फिर विराट ने बस का शीशा खोलकर इस खिलाड़ी को ऑटोग्राफ दिया। इसके बाद इस फैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

 

इस बाबत जब उनसे बात गई तो इस फैन ने कहा कि मैं बिलासपुर से हूं और मैं यहां विराट कोहली को देखने आया हूं। वो खेलेंगे तो इंडिया जीतेगी और मैं उनका ऑटोग्राफ लेने आया हूं। 15 सितंबर से इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इसको लेकर दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी धर्मशाला पहुंच चुके हैं। इस मुकाबले में विराट कोहली के नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो सकते हैं।