भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है। पहले मैच में विराट जीत के बाद इस मुकाबले में भी भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है। इस मुकाबले में खिलाड़ी तो जबरदस्त प्रदर्शन कर ही रहे हैं साथी ही फैंस भी भारी संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं। हालांकि खेल के तीसरे दिन एक ऐसा वाकया हुआ जो इन दिनों मैदान पर अक्सर प्लेयर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चर्चा का विषय बन जाता है। इस मैच में भी एक प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में पहुंच गया और रोहित शर्मा उससे बचने के चक्कर में मैदान में गिर गए।
दरअसल, लंच ब्रेक के बाद एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए मैदान में पहुंच गया। वो सीधे दौड़ते हुए रोहित शर्मा के पास पहुंच गया और उनके पैरों को चूमने की कोशिश करने लगा। रोहित ने उसे उठाने की कोशिश की तो वो खुद भी गिर गए। इसके बाद सुरक्षा गार्ड उसे बाहर ले गए। इस घटना के बाद कमेंट्री कर रहे गावस्कर ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभी आरोप लगाते हुए कहा कि ये बहुत ही खतरनाक मामला है। बता दें कि इससे पहले हुई टी-20 सीरीज में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था।
Rohit Sharma fan invades pitch in 2nd test to touch Rohit’s feet. Lovely scenes#INDvSA #Hitman #RohitSharma #FanMoment pic.twitter.com/hseI18yD0B
— Manish (@IManish311) October 12, 2019
इस सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा ने दोनों ही पारियों में कमाल का शतक लगाया था। हालांकि दूसरे टेस्ट के पहली पारी में वो ज्यादा रन नहीं बना सके। इस मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली के 254 रनों की बदौलत 601 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 275 के स्कोर पर ही समेट दिया है।