भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर इन दिनों भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे क्रिकेट सीरीज में जियो सिनेमा पर एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने जनसत्ता डॉट कॉम के साथ खास बातचीत में शुभमन गिल की नंबर तीन पर बल्लेबाजी को लेकर साथ ही चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर अपनी राय रखी। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली अगला टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं या नहीं।

यंग ब्लड का गेम है टी20

वसीम जाफर से रोहित शर्मा और विराट कोहली के बारे में पूछा गया कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारत के लिए लगातार टी20 प्रारूप में नहीं खेल रहे हैं तो क्या हम ऐसा मान सकते हैं कि बीसीसीआई या फिर भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी योजना का हिस्सा नहीं मान रहा है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि इसका सही जवाब भारतीय सेलेक्टर्स के पास है, लेकिन मेरे ख्याल से ऐसा शायद हो सकता है। अगर सेलेक्टर्स लगातार उन्हें ड्रॉप कर रहे हैं तो शायद वो उनकी सोच में नहीं हैं और सेलेक्टर्स अब यंग प्लेयर्स की तरफ देख रहे हैं जैसे शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल हो गए या रिंकू सिंह या फिर साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी हैं। तो हो सकता है कि अब सेलेक्टर्स दूसरी दिशा में देख रहे हैं तो ऐसा हो सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि मुझे ऐसा लगता है कि कोहली और रोहित बहुत ही शानदार प्लेयर हैं और इसमें कोई शक नहीं है। वैसे हम सभी जानते हैं कि टी20 गेम यंग ब्लड का गेम है और हमें थोड़ा सा वो टेंपलेट चेंज करना भी होगा। हमें वो एक्सप्लोसिव और फीयरलेस क्रिकेट खेलना होगा जो हम द्विपक्षीय सीरीज में खेलते हैं और हमें ऐ सा ही आईसीसी इवेंट में भी करने की जरूरत है। हालांकि मैं व्यक्तिगत तौर पर कुछ कह नहीं सकता, लेकिन सेलेक्टर्स की नजर में क्या है यह वही कह सकते हैं।

चेतेश्वर पुजारा के लिए टेस्ट टीम में वापसी मुश्किल

वसीम जाफर से पूछा गया कि शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीसरे नंबर पर खेलने का फैसला किया और उनका यह फैसला कितना सही था साथ ही अगर वो आने वाले समय में क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो चेतेश्वर पुजारा की अब टेस्ट टीम में वापसी मुश्किल होगी। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह शुभमन गिल का फैसला है कि वो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करें और यह सही फैसला भी है जिसे में गलत नहीं मानता।

वहीं जहां तक पुजारा का सवाल है तो मुझे लगता है कि उनका टेस्ट टीम में वापसी करना अब मुश्किल होगा क्योंकि सेलेक्टर्स भी अब युवा की तरफ देख रहे हैं। जो अगला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल है तो श्रेयस अय्यर वापस आएंगे, कुछ टाइम के बाद ऋषभ पंत की भी टीम में वापसी होगी वहीं यशस्वी जयसवाल कामयाब हो गए हैं। शुभमन गिल हैं जो लगातार खेलेंगे तीनों फॉर्मेट में तो मुझे लगता है कि पुजारा के लिए अब मुश्किल होगी वापसी करना।