पुणे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम तैयार है जो गुरुवार से खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में सरफराज खान को जगह मिलेगी या नहीं इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है क्योंकि उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन की जो पारी खेली थी वो कई मायनों में टीम के लिए अहम साबित हुई थी। दूसरे टेस्ट मैच से पहले पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज व जियो सिनेमा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने जनसत्ता डॉट कॉम से बात की और उन्होंने सरफराज खान की प्लेइंग इलेवन में जगह साथ ही दूसरे टेस्ट के लिए भारत की बेस्ट गेंदबाजी लाइनअप के बारे में बात की।
सरफराज खान को मौका मिलना है मुश्किल
आकाश चोपड़ा से पूछा गया कि दूसरे टेस्ट के लिए शुभमन गिल की वापसी हो चुकी है और केएल राहुल को पूरी तरह से बैक किया जा रहा है, ऐसे में क्या सरफराज खान दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वो दूसरे टेस्ट के अंतिम ग्यारह में सरफराज खान को नहीं देखते हैं। यहां पर ये साफ है कि भारतीय टीम एक-एक मैच के प्रदर्शन के बूते बहुत बड़ा फैसला नहीं लेने वाला है। पिछली बार भी ये साफ हो चुका है कि जो इंजर्ड होता है वो चला जाता है और फिर जब वो खिलाड़ी ठीक होकर आता है तो ग्यारह का हिस्सा बन जाता है।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि अगर हम प्रदर्शन को देखें तो थोड़ा सा अनफेयर जरूर लगता है क्योंकि आपने 150 का स्कोर बनाया है। वैसे तो सरफराज को दोबारा मौका मिलना चाहिए, लेकिन इस कहानी का दूसरा पहलू ये भी है कि आज सरफराज को मौका नहीं मिलेगा, लेकिन कल को अगर वो इंजर्ड होते हैं तो उन्हें मौका मिल जाए क्योंकि शायद ऐसा ही चलन तब भी होगा। वैसे दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो इसमें ऐसा ही लग रहा है कि उन्हें अंतिम ग्यारह में मौका नहीं मिलेगा और केएल राहुल को एक और मौका दिया जाएगा।
सिराज की जगह आकाशदीप को मिल सकता है मौका
आकाश चोपड़ा से पूछा गया कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की बेस्ट बॉलिंग कांबिनेशन क्या होगी और क्या रविंद्र जडेजा जिनका प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में अच्छा नहीं रहा है उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। इसका जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि देखिए इस वक्त टीम में रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और कुलदीप यादव आपके फ्रंट लाइन स्पिनर हैं। इसके बाद अगर आप कोई बदलाव करेंगे तो उसे टैक्टिकल चेंज कहेंगे। मुझे नहीं लगता है कि इनमें से किसी का प्रदर्शन इस तरह का रहा है जिसके बाद आप कहेंगे कि इनकी टीम में जगह नहीं बनती है क्योंकि अच्छा नहीं किया है।
दूसरे टेस्ट मैच में अगर भारत 4 स्पिनर के साथ उतरता है तो हो सकता है कि वाशिंगटन सुंदर खेलें, लेकिन अगर 3 ही स्पिनर खेलने वाले हैं तो मुझे हैरानी होगी कि जडेजा, अश्विन या कुलदीप में से आप किसी एक को ड्रॉप करके वाशिंगटन को खिलाएंगे। स्पिन बॉलिंग का तो यही है, हां तेज गेंदबाजी में ये हो सकता है कि मोहम्मद सिराज की जगह टीम आकाशदीप के साथ जाए। आकाश दीप भी टीम में अपनी जगह बना रहे हैं और तेज गेंदबाज के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट की बात भी होती है। गेंदबाजों के लिए वापसी करना आसान होता है, लेकिन बल्लेबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है। वैसे तेज बॉलिंग ये बदलाव हो सकता है, लेकिन स्पिन डिपार्टमेंट में में बदलाव तभी देखता हूं जब टीम 4 स्पिनर के साथ खेले।