पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने पाकिस्तान छोड़ दिया है। क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, सरफराज अहमद अपने परिवार को लेकर लंदन शिफ्ट हो गए हैं। वह पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में अपने भविष्य को लेकर चिंतित थे और इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने पाकिस्तान छोड़ने का फैसला कर लिया।

लंदन शिफ्ट हो गए सरफराज अहमद

रिपोर्ट के अनुसार, सरफराज अहमद काफी समय से पाकिस्तान छोड़ने का मन बना रहे थे। वह राष्ट्रीय टीम में अपने भविष्य को लेकर काफी निराश थे और इसी वजह से वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ लंदन शिफ्ट हो गए हैं। सरफराज के करीबियों का कहना है कि वह राष्ट्रीय टीम में अभी जगह बरकरार रखना चाहते थे, लेकिन उन्हें टीम में लेने के बाद भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा था।

पीएसएल में हिस्सा लेंगे सरफराज

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान छोड़ने के बाद सरफराज अहमद भले ही राष्ट्रीय टीम के लिए ना खेल पाएं लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग में वह भाग लेंगे। पीएसएल में सरफराज क्वेटा ग्लैडिएटर्स की कप्तानी करेंगे। बता दें कि सरफराज अहमद दिसंबर 2023 से राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेले थे। सरफराज ने आखिरी मैच 14 दिसंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था।

पाकिस्तान का करियर

एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सरफराज अहमद ने पाकिस्तान के लिए अहम योगदान दिया। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 54 टेस्ट, 117 वनडे और 61 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। टेस्ट में सरफराज ने 37.41 की औसत से 3031 रन बनाए। वहीं वनडे में उन्होंने 33.55 की औसत से 2315 रन बनाए। टेस्ट में सरफराज ने 4 शतक लगाए वहीं वनडे में उन्होंने 2 सेंचुरी लगाई। टी20 में उन्होंने 27.26 की औसत से 818 रन बनाए।