England Cricket Team Full Squad, Players List: गत चैंपियन इंग्लैंड आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करेगा। चार साल पहले जब 14 जुलाई 2019 को लॉर्ड्स में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था तब भी यही दोनों टीमें थीं। उस मैच इतना रोमांच रहा था कि नतीजा बाउंड्री के आधार निकाला गया था और इंग्लैंड विश्व चैंपियन बनने में सफल रहा था। क्या 2023 विश्व कप का उद्घाटन मुकाबले में भी उतना रोमांच देखने को मिलेगा?

यह देखना रोचक होगा कि इंग्लैंड के अति-आक्रामक तरीके उन पिचों पर कैसा प्रदर्शन करेंगे जो उन्हें भारत में मिलेंगी? यदि स्थिति की मांग हो तो क्या उनके पास स्विच करने के लिए कोई बचाव इलाका है? क्या न्यूजीलैंड अंडरडॉग के टैग से आगे बढ़ सकता है? केन विलियमसन और टिम साउदी के लौटने तक वे कैसे सामना करेंगे? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब टूर्नामेंट की शुरुआत में ही मिल सकते हैं, शायद अहमदाबाद में ही।

इंग्लैंड को दो बार विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट खिलाफ सतर्क रहना होगा। ट्रेंट बोल्ट नई गेंद से शानदार बॉलिंग करते हैं। उन्होंने बेन स्टोक्स को 24 के औसत से अब तक 3 बार आउट किया है।

यह है इंग्लैंड की पूरी टीम

इंग्लैंड टीम: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, हैरी ब्रुक, गस एटकिंसन, रीस टॉपले, डेविड विली।

2023 विश्व कप में ये है इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पूरा शेड्यूल

तारीखदिनटीमेंमैदानसमय
05 अक्टूबर 2023गुरुवारइंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंडनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाददोपहर 2:00 बजे से
10 अक्टूबर 2023मंगलवारइंग्लैंड बनाम बांग्लादेशहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशालासुबह 10:30 बजे से
15 अक्टूबर 2023रविवारइंग्लैंड बनाम अफगानिस्तानअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्लीदोपहर 2:00 बजे से
21 अक्टूबर 2023शनिवारइंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका</td>वानखेड़े स्टेडियम, मुंबईदोपहर 2:00 बजे से
26 अक्टूबर 2023गुरुवारइंग्लैंड बनाम श्रीलंकाएम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुदोपहर 2:00 बजे से
29 अक्टूबर 2023रविवारभारत बनाम इंग्लैंडभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊदोपहर 2:00 बजे से
04 नवंबर 2023शनिवारइंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलियानरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाददोपहर 2:00 बजे से
08 नवंबर 2023बुधवारइंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्समहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणेदोपहर 2:00 बजे से
11 नवंबर 2023शनिवारपाकिस्तान बनाम इंग्लैंडईडन गार्डन, कोलकाता</td>दोपहर 2:00 बजे से