भारत की स्टार युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऐसा दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर सके थे। शेफाली तीन फॉर्मेट में डेब्यू करने वाली सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गईं। इसके बावजूद इंग्लैंड की महिला टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम को करारी शिकस्त दी है। ब्रिस्टल में रविवार (27 जून) को खेले गए मैच में उसने 8 विकेट से जीत दर्ज की।
हरियाणा की शेफाली ने 17 साल 150 दिन की उम्र में सभी प्रारूपों में पदार्पण किया। वह पदार्पण करने वाले सबसे युवा क्रिकेटरों की सर्वकालिक सूची में पांचवें स्थान पर हैं जिसमें अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान शीर्ष पर हैं। मुजीब ने 17 साल और 78 दिन की उम्र में खेल के सभी प्रारूपों में पदार्पण कर लिया था। इसके बाद इंग्लैंड की साराह टेलर (17 साल और 86 दिन), आस्ट्रेलिया की एलिस पैरी (17 साल और 104 दिन) और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर (17 साल और 108 दिन) का नंबर आता है।
शेफाली सभी फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू के मामले में दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से आगे हो गई हैं। तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर 1989 में डेब्यू किया था। तब उनकी उम्र 16 साल 205 दिन थी। 16 साल 238 दिन की आयु में उन्होंने पहला वनडे मैच खेला था। सचिन ने पहला टी20 मैच 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। तब वे 33 साल 7 महीने 15 दिन के थे। डेब्यू करने वाली शेफाली ने कैथरीन ब्रंट की गेंद पर पवेलियन लौटने से पहले 14 गेंद में 15 रन बनाए।
मिताली ने अपने करियर के 22 साल पूरे कर लिए। वो इतने लंबे समय तक खेलने वाली इकलौती महिला खिलाड़ी हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। मिताली ने 26 जून 1999 को डेब्यू किया था। तेंदुलकर 22 साल 91 दिन तक खेलने में सफल हुए थे। उनका यह रिकॉर्ड मिताली आसानी से तोड़ सकती हैं। मिताली सबसे ज्यादा 214 वनडे मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी हैं। वनडे में उनके सबसे ज्यादा रन (7000 से ज्यादा) भी हैं।
भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर आठ विकेट पर 201 रन बनाए। उसके लिए कप्तान मिताली ने 108 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 72 रन बनाए। पूनम राउत ने 32 और दीप्ति शर्मा ने 30 रन बनाए। स्मृति मंधाना 10 और हरमनप्रीत कौर एक रन बनाकर आउट हुईं। इंग्लैंड ने 34.5 ओवर में दो विकेट पर 202 रन बनाकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। उसके लिए टैमी बीउमोंट ने नाबाद 87, नटाली स्कीवर ने नाबाद 74, हीथर नाइट ने 18 और लौरेन विनफील्ड हिल ने 16 रन की पारी खेली।