इंग्लैंड के गेंदबाज रीस टॉपले के लिए एक बाद एक बुरी खबरें आ रही हैं। पहले यह खिलाड़ी चोटिल हो गया वहीं अब उसे आईसीसी ने भी सजा दी है। रीस टॉपले को शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में की गई उनकी हरकत के कारण सजा दी गई है।

रीस टॉपले को मिली सजा

E

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘रीस टॉपले ने आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट प्लेयर एंड प्लेयर सपोर्ट पर्सनेल का उल्लंघन किया है। इस ताल्लुक क्रिकेट की चीजों, कपड़ों, ग्रुप की चीजों और फीटिंग्स के गलत इस्तेमाल से है।’ आईसीसी ने गेंदबाज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि टॉपले को एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। यह बीते 24 महीनों में टॉपले का पहला डिमेरिट पॉइंट है।

रीस ने गुस्से में फेंकी थी कुर्सी

यह वाकया पहले टी20 मैच का है। टॉपले जब इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे। वह गुस्से में थे और उन्होंने ऊपर जाकर कुर्सी पटकी थी और इसे ही नियमों का उल्लंघन कहा माना गया है। टॉपले ने अपनी गलती मान ली है जिस कारण कोई हियरिंग नहीं हुई है। आईसीसी रेफरी रिची रिचार्डसन की गई सजा मान ली है। इसकी याचिका ऑन फील्ड अंपायर लेस्ली रेफर, जाहिद बसारथ, थर्ड अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट और चौथे अंपायर डाइटन बटलर ने दी थी।

इंग्लैंड नहीं जीत पाया मैच

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस में खेला गया था। मेहमान टीम इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 182/9 का स्कोर खड़ा किया था। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 29 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 38 रन स्कोर किए। इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। इंग्लैंड की टीम केवल 182 रन ही बना पाई।