कोरोनावायरस के कहर के बीच 3 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आज यानी 8 जुलाई से पटरी पर लौट रहा है। इंग्लैंड के साउथम्पटन में मेजबान टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खाली स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के लिए इस मैच में सबसे बड़ा झटका नियमित कप्तान जो रूट का नहीं खेलना है। रूट दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाजों मे गिने जाते हैं। उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से होती है। रूट की जगह इस टेस्ट में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टीम का नेतृत्व करेंगे। वे इंग्लैंड के 81वें कप्तान होंगे।
प्लेइंग इलेवन की बात करें तो जो रूट की जगह जैक क्राउली नंबर 4 पर खेल सकते हैं। इंग्लैंड को परेशानी गेंदबाजी आक्रामण को चुनने पर होगी। जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और मार्क वुड सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। माना जा रहा है कि कप्तान स्टोक्स एंडरसन, आर्चर और ब्रॉड को टीम में रखेंगे।
वेस्टइंडीज की टीम तीन तेज गेंदबाज, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर के साथ मैदान पर उतर सकती है। इसके संकेत कोच फिल सिमंस ने दिया है। अल्जारी जोसेफ मैच खेल सकते हैं। उनके साथ तेज गेंदबाजी आक्रामण में केमार रोच और शेनॉन गेब्रियल होंगे। रहकीम कार्नवाल एकमात्र स्पिनर हो सकते हैं। कप्तान जेसन होल्डर ऑलराउंडर की भूमिक निभाएंगे। बल्लेबाज शामराह ब्रूक्स चौथे नंबर पर खेल सकते हैं।
इंग्लैंड VS वेस्टइंडीज टेस्ट मैच और सीरीज के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो डेनली, जैक क्राउली, बेन स्टोक्स (कप्तान) ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग-11: जॉन कैम्पबेल, क्रेग ब्रैथवेट, शाई होप, शामराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), शेन डाउरिच (विकेटकीपर), रहकीम कार्नवाल, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शेनॉन गेब्रियल।