कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच 5 अगस्त 2020 से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हुआ। पहला टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया।

पहले दिन बारिश ने बाधा डाली। इस कारण सिर्फ 49 ओवरों का ही खेल हो पाया। दिन का खेल खत्म घोषित किए जाने के समय पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए थे। टीम के उप कप्तान बाबर आजम 69 और शान मसूद 46 रन बनाकर नाबाद थे।  बाबर आजम ने अपना 14वां टेस्ट अर्धशतक 70 गेंदों में 9 चौकों की मदद से पूरा किया।

पहले दिन आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान अजहर अली रहे। वह बिना खाता खोले क्रिस वोक्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। 19वें ओवर की पहले गेंद पर वोक्स ने पगबाधा की अपील की। अंपायर ने आउट दे दिया। अजहर ने रिव्यू ले लिया। हालांकि, अंपायर का फैसला ही सही निकला।

England vs Pakistan 1st Test Day 4 Live Cricket Score Online Updates: मैच के चौथे दिन के अपडेट्स यहां जानें

इससे पहले पाकिस्तान की ओर से आबिद अली और शान मसूद ने पारी की शुरुआत की। ड्रिंक्स के बाद दूसरे ओवर की पहली गेंद पर आबिद अली विकेट गंवा बैठे। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया। वह 37 गेंद में 2 चौके की मदद से आबिद अली 16 रन ही बना पाए। आबिद की जगह अजहर अली क्रीज पर आए थे।

England vs Pakistan 1st Test Playing 11, ENG vs PAK LIVE Score Updates: ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Live Blog

00:15 (IST)06 Aug 2020
पाकिस्तान 2 स्पिनरों के साथ है उतरा

पाकिस्तान इस मैच में दो स्पिनरों और तीन गेंदबाजों के साथ उतरा है। वहीं शादाब खान ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे। पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने टॉस के बाद कहा, हम इंग्लैंड में खेलना पसंद करते हैं, लेकिन हम दर्शकों को मिस कर रहे हैं। पहले भी हमें यहां दर्शकों का बहुत समर्थन मिला है। लेकिन हमें उम्मीद हैं कि घर पर बैठे दर्शकों का भी हम मनोरंजन कर पाएंगे।

19:47 (IST)05 Aug 2020
इंग्लैंड ने नहीं किया है प्लेइंग इलेवन में बदलाव

इस मैच में इंग्लैंड उसी विजेता टीम के साथ उतरा है, जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसे आखिरी टेस्ट मैच में जीत दिलाई थी। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बताया कि बेन स्टोक्स पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसके बावजूद वह खेल रहे हैं। यह बहुत बड़ा जोखिम है, लेकिन उनके रन अमूल्य हैं। वह हमारे ड्रेसिंग रूम का एक बड़ा हिस्सा हैं।

19:10 (IST)05 Aug 2020
घर में बेहतर है इंग्लैंड का रिकॉर्ड

इंग्लैंड का घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड बेहतर है। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ उसे 10 साल से टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार है। जाहिर इंग्लैंड घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर अपना यह इंतजार खत्म करना चाहेगा।

18:50 (IST)05 Aug 2020
मसूद-आजम ने की 40+ रन की साझेदारी

शान मसूद और बाबर आजम ने काफी हद तक पाकिस्तान की पारी को संभाल लिया है। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अब तक 40 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप कर ली है। पाकिस्तान का दूसरा विकेट 43 रन के स्कोर पर गिरा था।

17:36 (IST)05 Aug 2020
इंग्लैंड ने 10 साल पहले पाकिस्तान को हराया था

इंग्लैंड ने आखिरी बार जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 3-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी। वह सीरीज भी उसने घरेलू मैदान पर ही खेली थी। तब से अब तक दोनों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इनमें से पाकिस्तान ने दो सीरीज (2012 और 2015) जीतीं। ये दोनों सीरीज यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में हुईं थीं। वहीं इंग्लैंड में खेली गईं 2016 और 2018 में दोनों टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थीं।

17:07 (IST)05 Aug 2020
6 साल से सीरीज नहीं हारा है भारत

इंग्लैंड के घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड की बात करें तो उसने 6 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान इंग्लैंड ने 12 में से आठ द्विपक्षीय सीरीज जीती हैं, जबकि 4 ड्रॉ रहीं। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक 83 टेस्ट मैच हुए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 25 टेस्ट जीते हैं, 21 में उसे हार मिली है, जबकि 37 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर पाकिस्तान को 53 में से 23 टेस्ट में हराया है, वहीं, 12 में उसे हार मिली है, जबकि 18 टेस्ट ड्रॉ पर छूटे।

15:35 (IST)05 Aug 2020
मेडन से शुरुआत

इंग्लैंड के लिए पहला ओवर जेम्स एंडरसन लेकर आए। पाकिस्तान की ओर से शान मसूद और आबिद अली ने पारी की शुरुआत की। शान ओवर की चौथी ही गेंद पर बीट हुए। हालांकि, शुक्र रहा कि वे आउट नहीं हुए। इस ओवर में कोई रन नहीं बना।

15:08 (IST)05 Aug 2020
पाकिस्तान की आखिरी एकादश

पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (उपकप्तान), शान महसूद, आबिद अली, असद शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह।

15:07 (IST)05 Aug 2020
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, डोम सिबले, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।