इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज यानी 6 अगस्त को खेल का दूसरा दिन है। पाकिस्तान की पहली पारी 326 रन पर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड की पहली पारी की शुरुआत खराब हुई। उसने महज 12 रन के अंदर 3 विकेट खो दिए थे।
इसके बाद जो रूट और ओली पोप स्कोर को 50 के पार ले गए। टीम का स्कोर जब 62 रन था, तभी जो रूट यासिर शाह का शिकार बन गए। जो रूट 14 रन ही बना पाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय इंग्लैंड का स्कोर 28 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन था।
ओली पोप 46 रन और जोस बटलर 15 रन बनाकर नाबाद थे। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अब्बास दो, जबकि शाहीन शाह अफरीदी और यासिर शाह 1-1 विकेट ले चुके हैं। इंग्लैंड के रोरी बर्न्स 4, डॉमिनिक सिबले 8 और बेन स्टोक्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
इससे पहले शान मसूद ने 319 गेंदों में 18 चौके और 2 छक्के की मदद से 156 रन बनाए। उनके अलावा बाबर आजम ने 69, शादाब खान ने 45 रन बनाकर टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।
आज जब मैच शुरू हुआ तब पाकिस्तान का स्कोर 49 ओवर में 2 विकेट पर 139 रन था। लंच के समय उसका 75 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन हो गया था। इसके बाद ओपनर शान मसूद ने शादाब खान के साथ मिलकर स्कोर को 280 के पार पहुंचाया।
चायकाल के समय तक शान मसूद अपने खाते में 151 रन जोड़ चुके थे, जबकि पाकिस्तान का स्कोर 106 ओवर में 8 विकेट पर 312 रन हो गया था। इसके बाद 14 रन के अंदर बाकी दोनों विकेट गिर गए। शाहीन शाह अफरीदी 9 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
शान मसूद ने बनाई टेस्ट शतकों की हैट्रिक, इंग्लैंड में सेंचुरी लगाने वाले 5वें पाकिस्तानी ओपनर बने
Highlights
पाकिस्तान के ओपनर शान मसूद ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया। 2013 में टेस्ट में डेब्यू करने वाले शान को अब तक सिर्फ 21 टेस्ट खेलने का ही मौका मिला है। शान के साथ इस समय क्रीज पर शाहीन शाह अफरीदी हैं।
अगली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने मोहम्मद अब्बास का विकेट झटक लिया। उन्होंने अब्बास को पहली स्लिप पर जो रूट के हाथों कैच कराया। आर्चर के पास हैट्रिक का चांस था, लेकिन अब्बास की जगह आए शाहीन शाह अफरीदी ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
शादाब की जगह आए यासिर शाह 291 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 5 रन बनाए। जोफ्रा आर्चर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। यासिर अंपायर के फैसले से थोड़ा असहमत थे, हालांकि, दूसरे छोर पर मौजूद शान मसूद से मशविरे के बाद वह पवेलियन लौट गए।
281 रन के स्कोर पर शादाब खान 45 रन बनाकर आउट हो गए। डॉम बेस की गेंद पर जो रूट ने मिड-ऑन पर उन्हें लपका। वह अर्धशतक से भले ही चूक गए, लेकिन यूरोप में टेस्ट की पहली पारी में अपना चौथा हाइएस्ट स्कोर जरूर बना लिया।
पांचवें बल्लेबाज के रूप में विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान आउट हुए। रिजवान को क्रिस वोक्स ने पवेलियन की राह दिखाई। वह सिर्फ 9 रन ही बना पाए। वोक्स की बाहर जाती गेंद को कट करने की कोशिश में रिजवान विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच आउट हुए।
पाकिस्तान के चौथे विकेट के रूप में असद शफीक पवेलियन लौटे। वह 7 रन पर स्टुअर्ड ब्रॉड की गेंद पर दूसरे स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट हुए। ब्रॉड ने असद को टेस्ट मैच में 5वीं बार आउट किया है। मिशेल स्टार्क और वर्नोन फिलैंडर भी असद को 5-5 बार आउट कर चुके हैं।
पाकिस्तान के असद शफीक सबसे ज्यादा बार श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ का शिकार बन चुके हैं। हेराथ ने अपने टेस्ट करियर में असद को 9 बार आउट किया। इंग्लैंड की ओर से अब तक जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर ने एक-एक विकेट लिए हैं। क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान के असद शफीक सबसे ज्यादा बार श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ का शिकार बन चुके हैं। हेराथ ने अपने टेस्ट करियर में असद को 9 बार आउट किया। इंग्लैंड की ओर से अब तक जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर ने एक-एक विकेट लिए हैं। क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिए हैं।
आज आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बाबर आजम थे। वह दिन के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। वह अपने कल के स्कोर 69 में बिना कोई रन जोड़े पवेलियन लौटे। उन्हें जेम्स एंडरसन की गेंद पर पहले स्लिप पर खड़े जो रूट ने लपका।
पहले दिन पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि, बारिश के कारण कई बार मैच रोकना पड़ा, इसलिए पूरे दिन में सिर्फ 49 ओवरों का ही खेल हो पाया। बाद में खराब रोशनी के चलते समय से पहले स्टंप्स (दिन का खेल खत्म होना) का ऐलान करना पड़ा।
पहले दिन पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 139 रन बनाए। बाबर आजम 69 और शान मसूद 46 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट लिए। पाकिस्तान ने 50 रन के भीतर ही दो विकेट खो दिए थे। दूसरे विकेट के तौर पर कप्तान अजहर अली आउट हुए थे। वह खाता भी नहीं खोल पाए थे।
मैच के पहले दिन यानी 5 अगस्त को भी पाकिस्तान के शुरुआत में ही जल्दी-जल्दी दो विकेट गिर गए थे। पाकिस्तान ने 43 रन पर दो विकेट खो दिए थे। इसके बाद बाबर आजम और शान मसूद ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 100 के पार ले गए। दोनों बल्लेबाजों ने डटकर इंग्लिश गेंदबाजों का सामना किया और स्कोर 139 रन तक ले गए।
कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते तीन टेस्ट मैचों वाली यह सीरीज भी खाली स्टेडियम में खेली जा रही है। कोरोना काल में इंग्लैंड की यह दूसरी टेस्ट और ओवरऑल तीसरी सीरीज है। इससे पहले उसने पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। वहीं आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी इतने ही अंतर से जीत हासिल की थी।