आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 41वां मैच चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड क्रिकेट ग्राउंड पर मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। न्यूजीलैंड की टीम ने दो बदलाव किए हैं। लॉकी फर्ग्युसन हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। उनकी जगह टिम साउदी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। ईश सोढ़ी को भी बाहर किया गया है। उनकी मैट हेनरी शामिल किए गए हैं।
यहां देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
ये मैच इंग्लैंड के लिए करो या मरो की लड़ाई है। अगर इंग्लैंड इस अंतिम लीग मैच में जीत दर्ज कर लेगा तो सेमीफाइनल में उसका स्थान पक्का हो जाएगा। वहीं अगर इंग्लैंड की टीम अगर यह मुकाबला हार जाती है और पाकिस्तान की टीम अगर बांग्लादेश को हरा देती है तो फिर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम अगर इंग्लैंड के हाथों यह मैच गंवा देती है तो फिर पाकिस्तान को बांग्लादेश को बड़े अंतर से हरा नेट रनरेट न्यूज़ीलैंड से बेहतर करना होगा।
यहां जानें इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच के लाइव अपडेट्स…
प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड – इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद।
न्यूज़ीलैंड – केन विलियम्सन (कप्तान), हेनरी निकोलस, मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।

Highlights
इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने 6 पारियों में 113.50 के औसत और 77.87 के स्ट्राइक रेट से 454 रन बनाए हैं। इसमें उनके 2 शतक भी शामिल हैं। वे इंग्लैंड के खिलाफ इस अहम मुकाबले में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने भारत की मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। बेयरस्टो के बेहतरीन शतक की मदद से इंग्लैंड ने 338 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
इंग्लैंड की टीम को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन, टीम ने इस आलोचनाओं को सकारात्मक रूप से लेते हुए भारत के खिलाफ शानदार वापसी की और उसे 31 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।
न्यूजीलैंड की टीम अगर इंग्लैंड के हाथों यह मैच गंवा देती है तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं कम हो जाएंगी।
जेसन ने 4 पारियों में 70.25 के औसत से 281 रन बनाए हैं। उनकी वापसी का असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मैच में इंग्लैंड का टीम प्रबंधन उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा होगा।
इंग्लैंड की टीम अगर यह मुकाबला हार जाती है और पाकिस्तान की टीम अगर बांग्लादेश को हरा देती है तो फिर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
इंग्लैंड के जेसन रॉय ने चोट के कारण तीन मैच में बाहर रहने के बाद भारत के खिलाफ वापसी और 66 रन बनाए। इंग्लैंड ने वह मैच जीत लिया। उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद टीम की बल्लेबाजी मजबूत हुई है।
भारत के खिलाफ मिली शानदार जीत से उत्साहित मेजबान इंग्लैंड न्यूजीलैंड के साथ होने वाले अपने अंतिम लीग मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी।