आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 41वां मैच चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड क्रिकेट ग्राउंड पर मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। न्यूजीलैंड की टीम ने दो बदलाव किए हैं। लॉकी फर्ग्युसन हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। उनकी जगह टिम साउदी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। ईश सोढ़ी को भी बाहर किया गया है। उनकी मैट हेनरी शामिल किए गए हैं।

यहां देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

ये मैच इंग्लैंड के लिए करो या मरो की लड़ाई है। अगर इंग्लैंड इस अंतिम लीग मैच में जीत दर्ज कर लेगा तो सेमीफाइनल में उसका स्थान पक्का हो जाएगा। वहीं अगर इंग्लैंड की टीम अगर यह मुकाबला हार जाती है और पाकिस्तान की टीम अगर बांग्लादेश को हरा देती है तो फिर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम अगर इंग्लैंड के हाथों यह मैच गंवा देती है तो फिर पाकिस्तान को बांग्लादेश को बड़े अंतर से हरा नेट रनरेट न्यूज़ीलैंड से बेहतर करना होगा।

यहां जानें इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच के लाइव अपडेट्स…

प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड – इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद।

न्यूज़ीलैंड – केन विलियम्सन (कप्तान), हेनरी निकोलस, मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी,  मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।

Live Blog

13:30 (IST)03 Jul 2019
लॉकी फर्गुसन का कमाल का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन ने इस विश्व कप में 7 मैच में 17 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.96 का रहा है। उन्होंने एक मुकाबले में 4 विकेट भी लिए थे। लॉकी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने में सक्षम हैं। 
 

13:10 (IST)03 Jul 2019
केन विलियम्सन का बेहतरीन प्रदर्शन

इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने 6 पारियों में 113.50 के औसत और 77.87 के स्ट्राइक रेट से 454 रन बनाए हैं। इसमें उनके 2 शतक भी शामिल हैं। वे इंग्लैंड के खिलाफ इस अहम मुकाबले में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।

12:58 (IST)03 Jul 2019
जॉनी बेयरस्टो फिर खेल सकते हैं बड़ी पारी

सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने भारत की मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। बेयरस्टो के बेहतरीन शतक की मदद से इंग्लैंड ने 338 रनों का विशाल स्कोर बनाया। 

12:34 (IST)03 Jul 2019
आलोचनाओं का सामना करना पड़ा

इंग्लैंड की टीम को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन, टीम ने इस आलोचनाओं को सकारात्मक रूप से लेते हुए भारत के खिलाफ शानदार वापसी की और उसे 31 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। 

12:09 (IST)03 Jul 2019
न्यूजीलैंड हारी तो पाक की कहानी खत्म

न्यूजीलैंड की टीम अगर इंग्लैंड के हाथों यह मैच गंवा देती है तो  पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं कम हो जाएंगी।

11:47 (IST)03 Jul 2019
जोफ्रा आर्चर को सिर्फ 11 वनडे का अनुभव

जोफ्रा आर्चर को सिर्फ 11 वनडे का अनुभव है। हालांकि, उनका प्रदर्शन उन्हें कहीं से भी नौसिखया साबित नहीं करता है। वे इस वर्ल्ड कप में अब तक 16 विकेट ले चुके हैं। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार खेलेंगे। इस मैच में भी वे अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरना चाहेंगे। 
 

11:30 (IST)03 Jul 2019
रॉय का फॉर्म

जेसन ने 4 पारियों में 70.25 के औसत से 281 रन बनाए हैं। उनकी वापसी का असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मैच में इंग्लैंड का टीम प्रबंधन उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा होगा।

11:06 (IST)03 Jul 2019
इंग्लैंड हारी तो सेमीफाइनल मुश्किल

इंग्लैंड की टीम अगर यह मुकाबला हार जाती है और पाकिस्तान की टीम अगर बांग्लादेश को हरा देती है तो फिर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

10:47 (IST)03 Jul 2019
जेसन की वापसी मजबूत हुई इंग्लैंड की बल्लेबाजी

इंग्लैंड के जेसन रॉय ने चोट के कारण तीन मैच में बाहर रहने के बाद भारत के खिलाफ वापसी और 66 रन बनाए। इंग्लैंड ने वह मैच जीत लिया। उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद टीम की बल्लेबाजी मजबूत हुई है।

10:34 (IST)03 Jul 2019
सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी इंग्लैंड

भारत के खिलाफ मिली शानदार जीत से उत्साहित मेजबान इंग्लैंड न्यूजीलैंड के साथ होने वाले अपने अंतिम लीग मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी।