England Qualifying Scenario for CT 2025: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का वर्ल्ड कप 2023 में बुरा हाल है। जोस बटलर की अगुआई वाली टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर है। 2025 में पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वह क्वालिफाई कर पाएगी या नहीं इसे लेकर भी सवाल है। चैंपियंस ट्रॉफी क्वालिफिकेशन की बात करें तो मेजबान होने के कारण पाकिस्तान की टीम को ऑटोमेटिक क्वालिफिकेशन मिला है। बाकी की 7 टीमों का चयन वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल के आधार पर होगा। चैंपियंस ट्रॉफी के फॉर्मेट की बात करें तो 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। दोनों टीमों की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। दोनों सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल में होगा।
आइए जानते हैं इंग्लैंड की टीम 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कैसे क्वालिफाई कर पाएगी?
- इंग्लैंड की 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने की संभावना लगभग खत्म हैं, लेकिन टीम के पास 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने का मौका है। अगर इंग्लैंड अपने अगले तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान को हरा देता है तो वर्ल्ड कप में उसके आठ अंक होंगे। अगर जोस बटलर की टीम उन तीन मैचों में से एक भी हार जाती है, तो उनके लिए शीर्ष 7 में जगह बनाना भी बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। ऐसे में वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शायद ही क्वालिफाई कर पाए।
- इंग्लैंड की टीम फिलहाल अंक तालिका में सबसे नीचे है। टीम 6 में से सिर्फ एक मैच जीत पाई है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम बाकी 3 मैच जीत भी जाती है तो भी यह तय नहीं है कि वह टॉप-7 में होगी। ऐसे में उसे पाकिस्तान के सहारे की जरूरत पड़ सकती है। ध्यान रहे चैंपियंस ट्रॉफी के क्वालिफिकेशन के नियमों के अनुसार पाकिस्तान के अलावा वर्ल्ड कप की टॉप 7 टीमें क्वालिफाई करेंगी।
- फिलहाल जो स्थिति है उसके हिसाब से श्रीलंका, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और इंग्लैंड में से 2 टीमें ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर पाएंगी। इंग्लैंड की टीम अगले 3 मैच जीत भी जाती है तो उसके 8 अंक होंगे। बांग्लादेश के लिए समीकरण यही है। उसके भी 6 मैच में 2 अंक हैं। वह 9वें नंबर पर है। वहीं नीदरलैंड्स, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें 2-2 मैच जीतती हैं तो उनके 8-8 अंक होंगे। अफगानिस्तान को 8 अंक के लिए एक ही जीत चाहिए।
- हो सकता है कि इंग्लैंड की टीम तीनों मैच जीतने पर भी नंबर-8 पर रहे। इस स्थिति में अगर पाकिस्तान टॉप-7 में रहा तो इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट मिल जाएगा। अगर बाबर आजम की टीम नंबर 8 या इससे नीचे रही तो फिर 4 सेमीफाइनलिस्ट के अलावा अंक तालिका में नंबर 5,6 और 7 पर रहने वाली टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर पाएंगी। पाकिस्तान के 6 मैच में 4 अंक हैं। उसे आखिरी 3 मैच बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से खेलना है।
- नीदरलैंड्स की टीम 4 अंकों के साथ 8वें नंबर पर है। अफगानिस्तान की टीम 6 मैचों में 6 अंक के साथ 5वें नंबर पर है। अगर प्वाइंट्स टेबल में बदलाव नहीं हुआ या नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान की टीमें नीचे नहीं आईं तो इंग्लैंड, और बांग्लादेश जैसी टीमों को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। वेस्टइंडीज, आयरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीमों के पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने का मौका नहीं है क्योंकि वे इस विश्व कप में नहीं खेल रही हैं।