तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के चार विकेट और मध्यक्रम के बल्लेबाज जेम्स टेलर के नाटआउट अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मंगलवार की यहां तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में छह विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली। वोक्स ने 40 रन देकर चार विकेट लिए जिससे पाकिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 208 रन पर आउट हो गयी। इसके बाद टेलर ने अपना सातवां अर्धशतक जमाया जिससे इंग्लैंड ने 41 ओवर में लक्ष्य हासिल करके चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली।
इंग्लैंड ने सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया। उसने सपाट पिच पर पाकिस्तानी टीम को कम स्कोर पर ढेर किया और इसके बाद टेलर और जोस बटलर (नाटआउट 49) के बीच पांचवें विकेट के लिए 117 रन की अटूट साझेदारी के दम पर चार विकेट पर 210 रन बनाकर जीत दर्ज की। टेलर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान पर दो चौके जमाने के बाद छक्का जड़कर 51 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। कुल मिलाकर उन्होंने 69 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। टेलर और बटलर ने तब इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई जबकि टीम चार विकेट पर 93 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। बटलर ने विजयी छक्का जड़ा।
इरफान ने जैसन राय (सात) को आउट करके पाकिस्तान को शुरुआती सफलता दिलाई जबकि बाएं हाथ के स्पिनर जफर गोहार ने जो रू ट (11) को पवेलियन भेजा। एलेक्स हेल्स (30) और इयोन मोर्गन (35) ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। गोहार ने हेल्स को स्लिप में कैच आउट कराया जबकि शोएब मलिक ने मोर्गन की गिल्लियां बिखेरी। इससे पहले पाकिस्तान ने लचर बल्लेबाजी की और पिछले मैच में 33 रन देकर चार विकेट लेने वाले वोक्स ने फिर से कमाल दिखाया। पाकिस्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सहज शुरुआत की लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने से उसका चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने का सपना पूरा नहीं हो पाया।
पाकिस्तान ने बीच में 29 रन के अंदर छह विकेट गंवाए। वहाब रियाज ने आखिरी क्षणों में 35 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से नाटआउट 33 रन की पारी खेली जिससे उसकी टीम 200 रन के पार पहुंचने में सफल रही। वोक्स ने बाबर आजम (22) को आउट करके पाकिस्तान को पहला झटका दिया। इसके बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। कप्तान अजहर अली (36) और अनुभवी मोहम्मद हफीज (45) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद (26) और आलराउंडर मलिक (16) अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए।
इंग्लैंड की तरफ से वोक्स के अलावा मोईन अली, डेविड विली और रीस टोपले ने एक-एक विकेट लिया। पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। पाकिस्तान के पास अब संयुक्त अरब अमीरात में 2009 से 11 में से नौंवी सीरीज गंवाने से बचने के लिए शुक्रवार को दुबई में होने वाले चौथे और अंतिम एकदिवसीय मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। पाकिस्तान ने पहले मैच छह विकेट से जीता था जबकि इंग्लैंड ने दूसरा मैच 95 रन से जीतकर सीरीज बराबर की थी।