इंटनरेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के द्वारा एनुअल वनडे रैंकिंग में अपडेट के बाद इंग्लैंड के सामने बड़ी समस्या आकर खड़ी हो गई। अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड का क्वालीफिकेशन खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। 2019 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले इंग्लैंड की रैंकिंग श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से नीचे खिसककर 84 रेटिंग अंक के साथ 8वें स्थान पर आ गया है।

इंग्लैंड की वनडे टीम ने 4 मई 2024 से 5 मई 2025 के बीच 14 वनडे में से सिर्फ तीन मैच जीते और उनकी जीत-हार का अनुपात 0.272 रहा जो नेपाल (0.200) और बांग्लादेश (0.142) से ही सिर्फ बेहतर है। इसके बाद उनंंके विश्व कप क्वालीफिकेशन की संभावनाओं को भारी झटका लगा है।

रैंकिंग में 8वें नंबर पर है इंग्लैंड

2027 वनडे विश्व कप में 14 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, क्योंकि वे मेजबान हैं। नामीबिया इस आयोजन का सह-मेजबान होने के बावजूद क्वालीफाई नहीं कर पाएगा क्योंकि इस इवेंट में सिर्फ आईसीसी के पूर्ण सदस्य ही हिस्सा ले सकते हैं। जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के अलावा इस टूर्नामेंट में आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप 8 पर रहने वाली टीम अपना स्थान पक्का कर लेंगी जिसका फैसला 31 मार्च 2027 की कट-ऑफ तारीख को किया जाएगा।

रैंकिंग में वेस्टइंडीज से ही ऊपर है इंग्लैंड

इंग्लैंड की बात करें तो ये टीम इस वक्त रैंकिंग में 8वें स्थान पर है और वो वेस्टइंडीज (83 रेटिंग अंक) से सिर्फ एक ही अंक ऊपर हैं जो 9वें नंबर पर है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज अब 29 मई से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। इस सीरीज में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड को हरा देता है तो इंग्लिश टीम 9वें नंबर पर खिसक जाएगी और उसकी हार और मुश्किल हो जाएगी।

अगर इंग्लैंड रैंकिंग के जरिए क्वालीफाई करने से चूक जाता है तो उसे क्रिकेट इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप क्वालीफायर में भाग लेना होगा। 2023 में वेस्टइंडीज ने भी विश्व कप क्वालीफायर में खेला था, लेकिन वो क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। ऐसे ही अगर इंग्लैंड ने अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं किया तो चीजें उनके लिए गलत हो सकती है।