इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज ने सीरीज में कमाल की वापसी की है। दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों का दम निकाल दिया। मेहमान टीम को समेटने में इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छूट गए। पारी के आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने ऐसा शॉट खेला जिसने स्टेडियम की छत ही तोड़ दी।
शमार ने खेली तूफानी पारी
शमार जोसेफ ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेली। उन्होंने 27 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए। पारी का 107वां ओवर गस एटकिनसन करने आए। उनके ओवर की तीसरी चौथी गेंद शॉट पिच गेंद थी। शमार जोसेफ ने जोरदार शॉट खेला जो स्टेंड्स को पार करके छत पर जाकर गिरा।
शमार जोसेफ ने तोड़ी स्टेडियम की छत
शमार जोसेफ ने पूरी ताकत से गेंद को खेला था। गेंद स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी थी। छत पर टाइल लगी हुई थी जो कि गेंद से टूट गई। टूटते ही टाइल के कुछ टुकड़े नीचे गिरे। छत के नीचे कुछ फैंस बैठे हुए थे और यह टुकड़े उनपर गिरे। किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी क्योंकि सब सतर्क हो गए थे।
इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 416 रन बनाए। वहीं वेस्टइंडीज ने जवाब में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 457 रन बनाए और 41 रन की अहम बढ़त हासिल की। वेस्टइंडीज की पारी में तीन बल्लेबाजों की अहम भूमिका रही। केवम हॉज ने 171 गेंद का सामना करते हुए 19 चौके लगाकर 120 रन बनाए। एलिक एथानाजे और जोसुवा डि सिल्वा के बल्ले से 82 रन निकले।