Philip Salt broke Mohammad Rizwan record: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई और इस द्विपक्षीय सीरीज में कैरेबियाई टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया और ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। इस सीरीज के पहले दो मैचों में भी मेजबान टीम को जीत मिली थी, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे और चौथे मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया, लेकिन निर्णायक मुकाबले में फिर से वेस्टइंडीज ने बाजी मारी और सीरीज भी अपने नाम कर लिया।

इस टी20 सीरीज में बेशक जीत वेस्टइंडीज को मिली, लेकिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इंग्लैंड के फिलिप साल्ट रहे और उन्होंने 5 मैचों में 2 शतक जड़े। फिलिप साल्ट ने इस सीरीज में बनाए रन के दम पर पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। फिल सॉल्ट को इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। फिलिप साल्ट ने आईपीएल 2024 की नीलामी में हिस्सा लिया था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदन में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रह गए।

फिलिप साल्ट ने तोड़ा मोहम्मद रिजवान का शतक

फिलिप साल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए और इस दौरान दो शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस सीरीज में खेले 5 मुकाबलों में 82.75 की शानदार औसत के साथ 331 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 185.96 का रहा। इन 5 मैचों में फिलिप ने 24 चौके और 22 छक्के जड़े।

फिलिप साल्ट इस सीरीज में 331 रन बनाने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक द्विपक्षीय सीरीज में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। फिल से पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के नाम पर दर्ज था। रिजवान ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 सीरीज में 316 रन बनाए थे। इस लिस्ट में बाबर आजम 285 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 5 टी20 मैचों में फिल साल्ट ने 40,25,109*,119 और 38 रन की पारी खेली। इस सीरीज में इंग्लैंड को जिन दो मैचों में जीत मिली थी फिल साल्ट ने उन दोनों मैचों में शतक लगाए थे।

एक द्विपक्षीय T20I सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज

331 रन – फिलिप साल्ट बनाम वेस्टइंडीज (2023)
316 रन – मोहम्मद रिजवान बनाम इंग्लैंड (2022)
290 रन – मार्क चैपमैन बनाम पाक (2023)
285 रन – बाबर आजम बनाम इंग्लैंड (2022)