इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की। 19 जुलाई (शुक्रवार) को नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम ने 88.3 ओवर में 416 रन ठोक दिए। हालांकि, टीम ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 121 रन बनाए। ओपनर बेन डकेट ने 71 रन बनाए।

कप्तान बेन स्टोक्स ने 69 रन बनाए। हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने 36-36 रन की पारी खेली। क्रिस वोक्स ने 37 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में 416 रन बनाना बहुत बड़ी बात ऐसा काफी कम अवसर पर होता है। हालांकि, इंग्लैंड का स्कोर एक दिन में सबसे ज्यादा रन के मामले में टॉप-10 में भी नहीं आता।

टेस्ट क्रिकेट के एक दिन में टॉप-10 स्कोर

टीम-1टीम-2दिनरनविकेटमैदानतारीख
इंग्लैंडभारत25886मैनचेस्टर25 जुलाई 1936
इंंग्लैंडसाउथ अफ्रीका25222लॉर्ड्स28 जून 1924
श्रीलंकाबांग्लादेश25099कोंलबो21 जुलाई 2002
इंग्लैंडसाउथ अफ्रीका35088द ओवल17 अगस्त 1935
पाकिस्तानइंग्लैंड15064रावलपिंडी1 दिसंबर 2022
इंग्लैंडपाकिस्तान24964नॉटिंघम1 जुलाई 1954
ऑस्ट्रेलियासाउथ अफ्रीका14946सिडनी9 दिसंबर 1910
इंग्लैंडसाउथ अफ्रीका24928द ओवल17 अगस्त 1935
इंग्लैंडन्यूजीलैंड34917लीड्स11 जून 1949
ऑस्ट्रे्लियाभाारत348210सिडनी2 जनवरी 2000

अलजारी जोसेफ ने 3 विकेट लिए

वेस्टइंडीज के लिए अलजारी जोसेफ ने 3 विकेट लिए। जायडन सील्स, केविन सिंक्लेयर और केवम हॉज को 2-2 विकेट मिले। शमार जोसेफ को 1 विकेट मिला। शोएब बशीर के तौर पर इंग्लैंड का आखिरी विकेट गिरा। इसके साथ ही पहले दिन का स्टंप्स हो गया। दूसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरेगी।

इंग्लैंड ने 64 रन के अंदर गंवा दिए 5 विकेट

इंग्लैंड की टीम ने छठा विकेट 342 रन पर गंवाए। बेन स्टोक्स आउट हुए। इसके बाद विकटे गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। 64 रन के अंदर टीम ऑल आउट ह गई। 342 पर 6 से स्कोर 416 पर 10 हो गया। स्टोक्स के बाद जेमी स्मिथ, गस एटकिंसन , क्रिस वोक्स और शोएब बशीर आउट हो गए। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है।