ENG vs SL: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में लॉर्ड्स में शानदार शतक लगाया। ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 33वां शतक रहा और श्रीलंका के खिलाफ ये उनका 5वां टेस्ट शतक भी था। रूट ने अपना 33वां शतक 162 गेंदों पर चौका लगाकर पूरा किया और इस दौरान 13 चौके भी जड़े। इस शतकीय पारी के साथ ही रूट ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव क्रिकेटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए।

जो रूट ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा

जो रूट ने टेस्ट करियर का 33वां शतक लगाया और ये इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 49वां शतक रहा। उन्होंने 454वें मैच में अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने शतक लगाए हैं। इस शतक के साथ रूट ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक खेले 509 मैचों में 48 शतक लगाए थे। इस लिस्ट में 80 शतक के साथ विराट कोहली पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 591 मैचों में इतने शतक लगाए हैं।

एक्टिव क्रिकेटर्स द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (पारी)

80 – विराट कोहली (591)
49 – जो रूट (454)
48 – रोहित शर्मा (509)
45 – केन विलियमसन (423)
44 – स्टीव स्मिथ (392)
31 – बाबर आजम (326)

जो रूट ने द्रविड़ को पीछे छोड़ा

जो रूट ने टेस्ट प्रारूप में अपना 33वां शतक 145वें मैच में लगाया और उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक 154वें मैच में लगाया था। टेस्ट में सबसे कम मैच खेलकर 33 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने 107वें टेस्ट मैच में अपना 33वां शतक पूरा किया था।

सबसे तेज 33 शतक लगाने वाले टेस्ट खिलाड़ी

107 – रिकी पोंटिंग
109 – यूनिस खान
112 – सचिन तेंदुलकर
117 – कुमार संगकारा
118 – सुनील गावस्कर
129 – ब्रायन लारा
134 – जैक कैलिस
142 – महेला जयवर्धने
145 – जो रूट
154 – राहुल द्रविड़
161 – एलिएस्टर कुक