इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में मैदान पर उतरे। इससे पहले बेन स्टोक्स इंजरी की वजह से इंग्लैंड के लिए कोई भी मैच नहीं खेल पाए थे। प्रोटियाज के खिलाफ इस मैच के जरिए वह इस वर्ल्ड कप का पहला मैच खेल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान तेंबा बावुमा बीमार हैं और इसकी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे। उनकी जगह साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी एडन मार्करम को सौंपी गई है।
बेन स्टोक्स को प्लेइंग इलेवन में मिली जगह
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का लीग मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम में एक बदलाव किया गया। कप्तान तेंबा बावुमा की वजह प्लेइंग इलेवन में रीजा हेंड्रिक्स को शामिल किया गया।
टॉस के बाद जोस बटलर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहा है। वानखेड़े पर रन चेज करना ज्यादा अच्छा है और इसी वजह से हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में बेन स्टोक्स की वापसी हुई है और डेविड विली और एटकिंसन भी क्रिस वोक्स और सैन कुर्रन की जगह टीम में शामिल किए गए हैं। वहीं मार्करम ने कहा कि तेंबा बीमार हैं और इसकी वजह से इस मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वेन डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, रीस टॉपले।