बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खत्म हो चुका है और यह टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गई। अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस गंवा दिया था और इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 337 रन बना डाले।
इस मैच में पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज हारिस राऊफ ने 10 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट लिए और वह इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। 9 ओवर में उन्होंने 16 विकेट लिए, लेकिन उन्होंने इतने रन इन मैचों में दे दिए की एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज हो गया। इस वर्ल्ड कप में हारिस राऊफ ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन भी लुटाए।
हारिस राऊफ ने तोड़ा आदिल राशिद का रिकॉर्ड
हारिस राऊफ ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 9 मैचों में 16 विकेट लिए, लेकिन उनकी इस सीजन में जमकर पिटाई हुई। उन्होंने इस सीजन में कुल 474 गेंदें फेंकी जिस पर उन्होंने कुल 533 रन दिए। हारिस राऊफ अब वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन देने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2019 में कुल 526 रन दिए थे, लेकिन अब हारिस उनसे आगे निकल गए। इसके अलावा हारिस राऊफ अब वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में पाकिस्तान की तरफ से भी सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए।
विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन देने वाले गेंदबाज
533 रन – हारिस राऊफ (पाकिस्तान, 2023)
526 रन – आदिल राशिद (इंग्लैंड, 2019)
525 रन – दिलशान मदुशंका (श्रीलंका, 2023)
502 रन – मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया, 2019)
484 रन – मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश, 2019)
481 रन – शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान, 2023)
हारिस ने बुमराह, वसीम जूनियर और शाहीन अफीदी को छोड़ा पीछे
हारिस राऊफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में डेथ ओवर्स यानी 41 से 50 ओवर्स के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मो. वसीम जूनियर और शाहीन अफीदी को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में डेथ ओवर्स में 7-7 विकेट लिए हैं।
वर्ल्ड कप 2023 में डेथ ओवरों में सर्वाधिक विकेट (41-50 ओवर)
10 विकेट – हारिस राऊफ
7 विकेट – जसप्रीत बुमराह
7 विकेट – मोहम्मद वसीम जूनियर
7 विकेट – शाहीन अफरीदी