ENG vs PAK Eden Gardens Stadium Pitch Report in Hindi: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 44वें मुकाबले में पाकिस्तान की टक्कर इंग्लैंड से होगी। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेला जाएगा। इस विश्व कप में अभी तक शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड जीत के साथ अपने अभियान का अंत करना चाहेगी, लेकिन पाकिस्तान के लिए भी यह मैच बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। पाकिस्तान की नजर इस मैच में सिर्फ जीत नहीं बल्कि बहुत बड़ी जीत दर्ज करने पर होगी तभी वह टॉप 4 में एंट्री ले पाएगी।
ईडन गार्डन में पाकिस्तान का दूसरा मैच
कोलकाता के ईडन गार्डन में पाकिस्तान का इस विश्व कप में यह दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले पाकिस्तानी टीम 31 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ इसी स्टेडियम में खेली थी और 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में पाकिस्तानी टीम यहां की पिच से अच्छी तरह वाकिफ होगी, लेकिन पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड की चुनौती का सामना करना आसान नहीं होगा। ईडन गार्डन में इस विश्व कप के 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट
बात करें इस मैदान की तो यहां आईपीएल के दौरान तो खूब रन बरसते हैं, लेकिन आमतौर पर ईडन गार्डन की पिच गेंदबाजों को मदद पहुंचाती है। इस पिच पर आखिरी मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका का हुआ था, जिसमें रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाए थे। वहीं साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को अच्छी मदद मिली थी। इस पिच पर रिस्ट स्पिनर से ज्यादा फिंगर स्पिनर को ज्यादा मदद मिलती है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 250 से उपर बना लेती है तो यह फाइटिंग स्कोर होगा।
कोलकाता में कैसा होगा मौसम का मिजाज?
मौसम के लिहाज से कोई बुरी खबर तो नहीं है। दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा, क्योंकि बारिश की कोई संभावना नहीं है। शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक जाने की संभावना है। वहीं शाम के समय यह 25 डिग्री तक आ सकता है।