Eng vs PAK, 5th ODI: पांच मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट वॉश का सामना करना पड़ा। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद पाकिस्तान को अंतिम के चारों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड की बेस्ट पेस अटैक माने जाने वाली पाकिस्तानी गेंदबाजों पर पूरी सीरीज इंग्लैंड के बल्लेबाज जमकर बरसे। रविवार को खेले गए आखिरी मैच में उम्मीद की जा रही थी कि पाक गेंदबाज यहां वापसी करने में कामयाब रहेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के सामने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 351 रनों की चुनौती पेश की। इंग्लैंड को इस स्कोर तक पहुंचाने में तेज गेंदबाज टॉम कर्रन का बड़ा हाथ रहा। कर्रन ने अंतिम के ओवर में 15 गेंदों में नाबाद 29 रन जड़े और स्कोर को 350 के पार पहुंचाया। इस दौरान 47वें ओवर में कर्रन ने शाहिन अफरीदी की गेंद पर एक ऐसा शॉट खेला जिसे देख मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक भी हैरान थे।
दरअसल, पारी का 47वां ओवर लेकर युवा तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी आए। इंग्लैंड आठ विकेट खो चुकी थी और तेजी से रनों की गति को बढ़ाने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान ओवर की चौथी गेंद पर कर्रन ने पीछे घूमकर छक्का लगाया। कर्रन शॉट खेलते समय पूरी तरह से विकेटकीपर सरफराज अहमद की तरफ मुड़ गए और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। इस शॉट को देखने के बाद सरफराज और शाहिन दोनों ही हैरान रह गए।
SHOT!!!
Live clips:https://t.co/0VhYlHMdZw#EngvPak pic.twitter.com/T4xg29sMtw
— England Cricket (@englandcricket) May 19, 2019
ऐसा पहली बार नहीं है जब कर्रन ने इस तरह का शॉट लगाया हो। इससे पहले इसी सीरीज के दौरान हसन अली की गेंद पर कर्रन ने ऐसा ही शॉट खेला था। 352 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 3 ओवर पहले ही 297 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही पाकिस्तान 54 रन के अंतर से मुकाबला हार गई। वनडे क्रिकेट में ये पाकिस्तान की लगातार दसवीं हार है।