इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 आज यानी एक सितंबर 2020 को मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। पहला टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह धोया था। ऐसे में पाकिस्तान को यदि यह सीरीज बचानी है तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा। हालांकि, जिस तरह से दूसरे टी20 में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बल्लेबाजी की थी, उसे देखते हुए पाकिस्तान की राह आसान नहीं कही जा सकती है।
वहीं, इंग्लैंड की कोशिश तीसरे टी20 को जीतकर लगातार छठी सीरीज जीतने की होगी। दूसरे टी20 में मॉर्गन के अलावा डेविड मलान ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं, जॉनी बेयरस्टो के साथ ओपनर टॉम बैंटन भी अच्छी लय में दिख रहे हैं। पिछले टी20 मैच में ओल्ड ट्रेफर्ड की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार रही है। हालांकि, यहां खेले गए पिछले कुछ मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं।
तीसरे टी20 मैच में बारिश के आसार बेहद कम है। दिन का अधिकतम तापमान 18, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :
पाकिस्तान : फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हैदर अली, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, इमाद वसीम, वहाब रियाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ।
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, डेविड मालन, इयोन मॉर्गन, सैम बिलिंग्स, मोइन अली, लुईस ग्रेगरी, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, डेविड विले।