इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट बिना किसी नतीजे पर खत्म हो गया। साउथैम्प्टन के द रोज बाउल मैदान पर खेले गए इस मैच में बारिश, खराब रोशनी और गीली आउटफील्ड के कारण पांच दिनों में कुल 134.2 ओवरों का ही खेल हो पाया। इस दौरान पाकिस्तान के 10 और इंग्लैंड के 4 विकेट गिरे। पाकिस्तान ने 236 और इंग्लैंड ने 110 रन बनाए।

मैच का नतीजा नहीं निकलते देख चायकाल के बाद दोनों कप्तान खेल खत्म करने पर राजी हो गए। उस समय इंग्लैंड का स्कोर 43.1 ओवरों में 4 विकेट पर 110 रन था। जो रूट 9 रन बनाकर नाबाद थे। जोस बटलर का खाता नहीं खुला था। तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है। सीरीज का आखिरी मैच 21 अगस्त से इसी मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद 28 अगस्त से 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होगी।

इस मैच में पहले दिन से ही बारिश ने खलल डाला। बारिश के कारण शुरुआती दो दिनों में सिर्फ 86 ओवर का खेल हो पाया था। आखिरी दिन भी बारिश बाधा बनी। इस कारण देर से खेल शुरू हुआ था। पाकिस्तान की पहली पारी 236 रन पर ऑलआउट हुई थी।

Live Blog

Highlights

    22:53 (IST)17 Aug 2020
    दूसरे विकेट के लिए हुई थी 90 रन की साझेदारी

    आज जब खेल शुरू हुआ तब इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 7 रन था। जैक क्राउले 5 और डॉमिनिक सिबले 2 रन पर नाबाद थे। दोनों ने दूसरे विकेट 90 रन की साझेदारी की। टीम का स्कोर जब 91 रन था, तभी 53 रन के निजी स्कोर पर क्राउले आउट हो गए। वह मोहम्मद अब्बास की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। एक रन बाद सिबले ने भी पवेलियन की राह पकड़ ली। सिबले 32 के निजी स्कोर पर अब्बास की ही गेंद पर रिजवान के हाथों कैच आउट हुए।

    22:30 (IST)17 Aug 2020
    बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे रोरी बर्न्स

    मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के लिए जैक क्राउले और रोरी बर्न्स ने पारी की शुरुआत की थी। पाकिस्तान के लिए पहला ओवर शाहीन शाह अफरीदी लेकर आए थे। उन्होंने चौथी ही गेंद पर रोरी बर्न्स को पवेलियन की राह दिखा दी। दूसरी स्लिप पर खड़े शफीक ने बर्न्स का कैच लपका। बर्न्स की जगह डॉमिनिक सिबले क्रीज पर आए।

    22:23 (IST)17 Aug 2020
    शुरुआती 4 दिन में 100 ओवर भी नहीं फेंके जा सके

    तीसरे दिन बारिश, खराब रोशनी और गीली आउटफील्ड के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। चौथे दिन सिर्फ 10.2 ओवरों का खेल हुआ। चौथे दिन 10.2 ओवरों में 2 विकेट गिरे, जबकि कुल 20 रन बने। चौथे दिन का खेल जब खत्म घोषित किया गया उस समय क्राउले 5 और सिबले 2 रन पर नाबाद थे। इंग्लैंड का स्कोर 5 ओवर में एक विकेट पर 7 रन था।

    15:37 (IST)17 Aug 2020
    अंपायरों से मंजूरी का इंतजार

    बारिश ने साउथैम्प्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन की शुरुआत में भी देरी कर दी है। द रोज बाउल स्टेडियम की फील्ड ऐसी है कि यदि बारिश कम भी होती है तो भी आउटफील्ड बहुत गीली रहती है। अंपायरों ने भारतीय समयानुसार 3.30 बजे फील्ड का मुआयना किया। आउटफील्ड गीली होने के कारण अभी मैच शुरू करने की मंजूरी नहीं दी है।