इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट साउथैम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम पर खेला जा रहा है। 15 अगस्त यानी तीसरे दिन का खेल बारिश, खराब रोशनी और गीली आउटफील्ड की भेंट चढ़ गया। इस कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। शुरुआती दो दिनों में भी बारिश और खराब रोशनी मैच में बाधा बनी है।
बारिश और खराब रोशनी के कारण तीन दिनों में सिर्फ 86 ओवरों का खेल ही हो पाया है। दूसरे दिन का खेल जब खत्म घोषित किया गया उस समय पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 223 रन बना लिए थे। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान 60 और नसीम शाह एक रन बनाकर नाबाद थे। यह रिजवान की बल्लेबाजी का ही दम है कि पाकिस्तान का स्कोर इस समय 200 के पार है।
एक समय पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट पर 176 रन था। तब लग रहा था कि उसकी पूरी पारी 200 के अंदर ही ढेर हो जाएगी, लेकिन रिजवान ने एक छोर संभाले रखते हुए स्कोर को आगे बढ़ाना जा रखा। इस दौरान उन्होंने अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।
स्कोरकार्ड बता रहा है कि पाकिस्तान की ओर से आबिद अली, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के तेज आक्रमण का सामना नहीं कर पाया है। उसके 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं। वहीं, इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने अब तक 3-3 विकेट लिए हैं, जबकि सैम करन और क्रिस वोक्स के हिस्से एक-एक विकेट आए हैं।

Highlights
मौसम विशेषज्ञों ने थोड़ी देर में बारिश रुकने की बात कही थी। हालांकि, लंच तक का हो गया है, लेकिन अब तक बारिश नहीं रुकी है। अपने-अपने घरों में टीवी सेट्स के सामने बैठे फैंस की बेकरारी बढ़ रही है। कुछ लोग मोहम्मद रिजवान से शतक की उम्मीद लगाए हैं, जबकि कुछ इंग्लैंड की बैटिंग देखना चाहते हैं।
बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल भी अभी शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि, बारिश बहुत तेज नहीं हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो इसके थोड़ी देर में रुकने की संभावना है। इसके बाद अंपायर मैदान का मुआयना करेंगे और मैच शुरू कराने को लेकर फैसला करेंगे।