इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच साउथैम्प्टन के द रोज बाउल मैदान पर खेला जा रहा है। 14 अगस्त 2020 को मुकाबले का दूसरा दिन था। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी बारिश और खराब रोशनी ने मैच में खलल डाला। यही वजह रही है कि दूसरे दिन सिर्फ 40.2 ओवरों का ही खेल पाया। पहले दिन 45.4 ओवरों का खेल हो पाया था।

दूसरे दिन का खेल जब खत्म घोषित किया गया उस समय पाकिस्तान का स्कोर 86 ओवर में 9 विकेट पर 223 रन था। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 60 और नसीम शाह एक रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले पाकिस्तान ने 14 अगस्त को बाबर आजम, यासिर शाह, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद अब्बास के रूप में चार विकेट गंवाए।

बाबर 47 रन बनाकर आउट हुए। यासिर 5 रन ही बना पाए। शाहीन अफरीदी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। वह डॉमिनिक सिबले के सीधे थ्रो पर रन आउट हुए। मोहम्मद अब्बास 2 रन के स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने अब तक 3-3 विकेट लिए हैं। सैम करन और क्रिस वोक्स के खाते में भी 1-1 विकेट हैं।

Live Blog

23:44 (IST)14 Aug 2020
बारिश ने बढ़ाया इंग्लैंड का इंतजार

बारिश और खराब मौसम ने पाकिस्तान को ऑलआउट करने का इंग्लैंड का इंतजार बढ़ा दिया। अब उसे पाकिस्तान की पहली पारी समेटने के लिए 15 अगस्त तक इंतजार करना होगा। बता दें कि दूसरे दिन बारिश के कारण देर से खेल शुरू हुआ। स्थानीय समयानुसार 10:30 बजे मैच शुरू होना था, लेकिन यह करीब डेढ़ घंटा देरी यानी 11:58 मिनट पर शुरू हुआ। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 38 रन की साझेदारी हुई।

20:00 (IST)14 Aug 2020
पाकिस्तान के सामने हैं सिर्फ 2 रास्ते

पाकिस्तान सीरीज का पहला टेस्ट पहले ही हार चुका है। ऐसे में यदि उसे इस सीरीज में वापसी करनी है तो हर हाल में यह मैच जीतना होगा या फिर ड्रॉ पर छुड़ाना होगा। बाबर आजम पहले टेस्ट की दूसरी पारी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और महज 5 रन पर आउट हो गए थे। बाबर ने साउथैम्प्टन में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन 47 रन ही बना पाए।

19:40 (IST)14 Aug 2020
लंच के बाद सिर्फ 2 रन जोड़ पाए बाबर आजम

बारिश के कारण लंच तक 15.2 ओवरों का ही खेल हो पाया। लंच तक पाकिस्तान ने कोई विकेट नहीं गंवाया था। उसका स्कोर 150 के पार पहुंच गया था। हालांकि, लंच के बाद बाबर अपने स्कोर में महज 2 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर जोस बटलर ने लपका। यासिर शाह का कैच भी जोस बटलर ने लिया, लेकिन तब गेंदबाज जेम्स एंडरसन थे।

18:33 (IST)14 Aug 2020
लंच तक का खेल खत्म

लंच तक का खेल हो चुका है। बारिश के कारण देर से खेल शुरू हुआ था। हालांकि, अब टीवी सेट्स के सामने बैठे क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। वे भी बाबर आजम से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे होंगे। बाबर अपने 15वें अर्धशतक से 5 रन दूर हैं। पहले दिन भी बारिश ने खलल डाला था। इस कारण सिर्फ 45.4 ओवरों का ही खेल हो सका। दिन का खेल खत्म होने के समय पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान क्रीज पर थे।

17:18 (IST)14 Aug 2020
डेढ़ घंटा नहीं हुआ खेल

बारिश के कारण अभी दूसरे दिन का खेल करीब डेढ़ घंटा देर से शुरू हो पाया। ग्राउंड्समैन के बाद अंपायरों के फील्ड का मुआयना करने के बाद मैच शुरू हुआ। जैसा कि उम्मीद की जा रही थी कि लंच के पहले खेल शुरू हो जाएगा, वैसा ही हुआ। हालांकि, अब लंच के लिए सिर्फ डेढ़ घंटे ही बचे हैं।

15:45 (IST)14 Aug 2020
बाबर आजम के साथ मोहम्मद रिजवान को दिखाना होगा दम

बाबर आजम के अलावा विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को भी अच्छा साथ देना होगा। इन दोनों के बाद पाकिस्तान के पास कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है, जो टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा सके। पिछले मैच में यासिर शाह ने अच्छी बैटिंग की थी, लेकिन एक गेंदबाज होने के कारण उनसे ज्यादा अपेक्षा करना उचित नहीं, क्योंकि वह इस मैच में भी ऐसा कर पाएंगे यह कुछ तय नहीं।