डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी ऑलराउंडर रचिन रवींद्र का बल्ला खूब चला और उन्होंने ना सिर्फ अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया बल्कि उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में शतक लगाने में सफलता हासिल की।

रचिन रवींद्र ने इस मैच के जरिए वनडे वर्ल्ड कप में डेब्यू किया और न्यूजीलैंड की टीम के लिए इस मैच में बेहतरीन पारी खेली। रचिन रवींद्र ने वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में ही शतक लगाया और भारत की तरफ से विराट कोहली भी साल 2011 में ऐसा कर चुके हैं। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी।

रचिन रवींद्र ने खेली शतकीय पारी

इंग्लैंड के खिलाफ रचिन रवींद्र ने बेहद आक्रामक पारी खेली और इस मैच में पहले उन्होंने 36 गेंदों पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान रचिन के बल्ले से 3 छक्के और 7 चौके निकले। अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद रचिन ने अपना शतक 82 गेंदों पर पूरा किया और शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के और 9 चौके लगाए। रचिन रवींद्र ने इस मैच में 96 गेंदों पर 5 छक्के और 11 चौकों की मदद से नाबाद 123 रन की पारी खेली।

न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने रचिन

वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज अब रचिन रवींद्र बन गए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का पहला शतक सिर्फ 23 साल 321 दिन की उम्र में लगाया और नाथन एस्टल का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 24 साल 152 दिन की उम्र में यह कमाल किया था।

वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

23 वर्ष 321 दिन – रचिन रवींद्र
24 वर्ष 152 दिन – नाथन एस्टल

रचिन और कॉनवे के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी

रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे के बीच इस मैच में दूसरे विकेट के लिए नाबाद 273 रन की साझेदारी की और इन दोनों ने वर्ल्ड वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इन दोनों ने मिलकर ली जर्मेन और क्रिस हैरिस का 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए)

273* रन – डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
168 रन – ली जर्मेन और क्रिस हैरिस बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 1996
166*रन – ब्रेंडन मैकुलम और मार्टिन गुप्टिल बनाम जिम्बाब्वे, अहमदाबाद, 2011
160 रन – केन विलियमसन और रॉस टेलर बनाम वेस्टइंडीज, मैनचेस्टर, 2019
149 रन – ग्लेन टर्नर और जॉन पार्कर बनाम पूर्वी अफ्रीका, बर्मिंघम, 1975

वर्ल्ड कप डेब्यू पर न्यूजीलैंड के लिए शतक लगाने वाले बल्लेबाज

ग्लेन टर्नर (1975)
नाथन एस्टल (1996)
स्कॉट स्टायरिस (2003)
डेवोन कॉनवे (2023)
रचिन रवींद्र (2023)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ताजा अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें
यहां क्लिक करें देखें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आंकड़ों पर नजर डालने के लिए यहां क्लिक करें