वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ शुरू हो गया। इन दोनों देशों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है और इस मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन मैदान पर नहीं उतरे।
केन विलियमसन के अनुपलब्ध होने पर इस टीम की कमान टॉम लाथम को सौंपी गई और उन्होंने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केन विलियमसन ने इससे पहले प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लिया था, लेकिन अपनी टीम के पहले लीग मैच में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें उनकी शारिरिक स्थिति को देखते हुए आराम देने का फैसला किया।
तैयार नहीं हैं केन विलियमसन
जोस बटलर के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले लीग मैच में कीवी कप्तान केन की गैरमौजूदगी में टॉम लाथम ने न्यूजीलैंड की कमान संभाली और टॉस जीतकर इंग्लिश टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में कीवी टीम की तरफ से सिर्फ कप्तान केन ही नहीं बल्कि ईश सोढ़ी और टिम साउथी भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बने।
टॉस जीतने के बाद लाथम ने कहा कि हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और पिच की सतह काफी अच्छी दिख रही है और उम्मीद है कि बाद में यह पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी अच्छी रही है और एक सप्ताह पहले दुनिया की सभी टीमें यहां इस टूर्नामेंट के लिए पहुंच गई थीं। दुर्भाग्य से केन विलियमसन अभी तक पूरी तरह से तैयारी नहीं हैं और लॉकी फर्ग्यूसन को भी थोड़ी परेशानी है तो वहीं ईश सोढ़ी और टिम साउथी भी इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं हैं।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, जेम्स नीशम, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुर्रन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।