इंग्लैंड क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जो रूट ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी टीम के पहले लीग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ धैर्यभरी पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया। वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अर्धशतक लगाने वाले सबसे पहले बल्लेबाज बने साथ ही इंग्लैंड की तरफ से भी ऐसा करने वाले पहले बैट्समैन भी बने। जो रूट की इस पारी से इंग्लैंड की टीम को काफी सहारा मिला क्योंकि टीम के कई शीर्ष बल्लेबाज इस मैच में नहीं चल पाए।

जो रूट ने 15 महीने के बाद वनडे में लगाया अर्धशतक

जो रूट ने वनडे प्रारूप में 15 महीने के बाद अर्धशतक लगाने में सफलता हासिल की और इस मैच में कीवी टीम के खिलाफ उन्होंने पहले 57 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर उन्होंने 86 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से 77 रन की अहम पारी तब खेली जब टीम संकट में नजर आ रही थी। जो रूट जब आउट हुए तब इंग्लैंड का स्कोर 229 रन पर 7 विकेट हो चुका था। वनडे वर्ल्ड कप में यह जो रूट का चौथा अर्धशतक रहा और वह इस मैच में 23 रन से इस वर्ल्ड कप का पहला शतक लगाने से चूक गए।

इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इस टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के स्कोर पर लगाम लगाने में सफलता भी हासिल की। इस मैच में जॉनी बेयरस्टो 33 रन जबकि डेविड मलान 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हैरी ब्रुक ने 25 रन जबकि मोइन अली ने 11 रन की पारी खेली। टीम के कप्तान जोस बटलर ने 42 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 43 रन बनाए जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 20 रन बनाए। क्रिस वोक्स ने 11 रन की पारी खेली और पवेलियन लौट गए। सैम कुर्रन ने भी टीम के लिए सिर्फ 14 रन का योगदान दिया।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ताजा अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें
यहां क्लिक करें देखें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आंकड़ों पर नजर डालने के लिए यहां क्लिक करें