Josh Tongue Debut: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच गुरुवार से इकलौता टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर शुरू हुआ। इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए 25 साल के युवा तेज गेंदबाज जोश टंग को टीम में मौका दिया। इस खिलाड़ी को जेम्स एंडरसन ने डेब्यू कैप दी। जोश के डेब्यू से उनके परिवार वाले तो खुश हुए ही लेकिन सबसे ज्यादा खुश हैं जोश के पिता टिम पाइपर। पाइपर के खुशी की वजह है वह शर्त जिसने उन्हें 51 लाख का फायदा कराया।
जोश टंग ने किया डेब्यू
जोश के पिता और पाइपर बहुत अच्छे दोस्त हैं। जब जोश ने क्रिकेट खेलना शुरू किया तभी पाइपर को यकीन हो गया था कि एक दिन उनके दोस्त का यह प्रतिभाशाली बेटा इंग्लैंड के लिए जरूर खेलेगा। जब जोश 11 के हुए तब उन्होंने यह शर्त लगाई थी। उनका कहना था कि जोश एक दिन इंग्लैंड की टेस्ट जर्सी में नजर आएगा। अब जब ऐसो हो गया है तो पाइपर की खुशी का ठिकाना नहीं है। उनकी यह शर्त 5000 पाउंड यानी लगभग 51 लाख रुपए की थी। गुरुवार को उन्होंने यह शर्त जीत ली।
सालों पहले पाइपर ने लगाई थी शर्त
पाइपर ने द क्रिकेटर को बताया, ‘मैं जोश के पिता के साथ गार्डन में जाता था। उस समय जोश एक साल का ही था। जब वह दो-तीन साल का हुआ तो उसने खेलना शुरू किया। वह अच्छी गेंदबाजी करता था. उम्र बढ़ने के साथ जोश बेहतर होता चला गया। जब वह छह साल का तब मैंने पहली बार शर्त लगाई थी लेकिन तब कोई मानने के लिए तैयार नहीं था। फिर जब वह 11 साल का हुआ तब मैंने फिर से शर्त लगाई और अब उसे जीत गया हूं।”
कंधे की चोट के कारण क्रिकेट से दूर हो गए थे जो टंग
पाइपर की यह शर्त पूरी होना काफी मुश्किल था क्योंकि जोश अपने करियर के दौरान चोट से काफी परेशान रहे थे। उनके कंधे पर एक समय पर काफी गंभीर चोट लग गई थी जिसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट तक का फैसला किया। हालांकि कुछ समय बाद वापसी की और अब अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी किया।