England Women vs India Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 8 विकेट से प्रभावशाली जीत हासिल की। इसके साथ ही उसने तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी भी की। भारत की इस जीत में जहां स्मृति मंधाना, स्नेह राणा और हरमनप्रीत कौर ने अहम भूमिकाएं निभाईं। वहीं, राधा यादव ने फील्डिंग और ऋचा घोष ने विकेटकीपिंग का शानदार मुजाहिरा पेश किया।

राधा यादव ने अपने बाईं ओर करीब 20 मीटर भागते हुए डाइव लगाकर बाएं हाथ से इंग्लैंड की ब्रायोनी स्मिथ का शानदार कैच लपका। ऋचा घोष ने पलक झपकते ही अंग्रेज बैटर माइया बाउचियर को स्टम्प कर दिया।

ऋचा घोष को इस तरह से स्टम्पिंग करते देख क्रिकेट फैंस को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद आ गई। ऋचा ने जब माइया बाउचियर को स्टंप किया तब वह 4 चौके की मदद से 26 गेंद में 34 रन ठोक चुकी थीं।

पलक झपकते ही ऋचा घोष ने अंग्रेज बैटर को कर दिया स्टम्प

ENG vs IND Radha Yadav Catch Richa Ghosh Stump England vs India Live Cricket Score
भारत की ऋचा घोष ने इंग्लैंड की माइया बाउचियर को स्टम्प कर दिया। (सोर्स- स्क्रीनशॉट)

ऐसा पहली बार नहीं है, जब राधा यादव ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया हो। वह इससे पहले भी कई बार अपने क्षेत्ररक्षण कौशल से क्रिकेट फैंस को चौंका चुकी हैं। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टी20 के फाइनल मैच में गेंदबाजी करते हुए बॉलिंग एंड पर खड़ी ऑस्ट्रेलिया बैटर को रन आउट कर दिया था। राधा यादव का मेग लैनिंग को रन आउट करने वाला वीडियो आईसीसी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। नीचे आप भी उस वीडियो को देख सकते हैं।

इंग्लैंड और भारत के बीच डर्बी के काउंटी ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की बात करें तो मेजबान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में 2 विकेट पर 146 रन बनाकर मैच जीत लिया।

स्मृति मंधाना ने 53 गेंद में 13 चौके की मदद से 79 रन की नाबाद पारी खेली। स्मृति मंधान ही प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंद में 4 चौके की मदद से नाबाद 29 रन ठोके। इससे पहले स्पिनर स्नेह राणा ने 24 रन दे 3 विकेट झटके इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।