इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर टॉड मर्फी ने शानदार गेंदबाजी की है। ओवल में खेले जा रहे एशेज के आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में टॉड मर्फी ने 4 विकेट हासिल किए। इसी के साथ टॉड मर्फी ने इंग्लैंड के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट में अपना बेस्ट फिगर हासिल किया और वहीं टेस्ट करियर में यह उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा।

मर्फी ने इन खिलाड़ियों को किया आउट

टॉड मर्फी ने ओवल टेस्ट की पहली पारी में भी दो विकेट हासिल किए थे। दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इससे पहले टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 124 रन देकर 7 विकेट था। ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में मर्फी ने बेन स्टोक्स, जो रूट, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन के विकेट लिए। दूसरी पारी में मर्फी के अलावा मिचेल स्टार्क ने भी 4 विकेट चटकाए।

मर्फी ने भारत के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू

भारत के खिलाफ इसी साल अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले टॉड मर्फी 6 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसकी 9 पारियों में उन्होंने 21 विकेट हासिल किए हैं। मर्फी ने 9 फरवरी 2023 को नागपुर में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 6 टेस्ट की 9 पारियों में मर्फी ने 26 की औसत और 3.05 की इकॉनमी से 21 विकेट झटके हैं। साथ ही 104 रन भी बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में की अच्छी शुरुआत

आपको बता दें कि एशेज के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी 395 रन पर समाप्त हो गई और ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 384 रन का लक्ष्य मिला है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 295 रन बनाए थे। मैच के चौथे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए बिना कोई विकेट खोए 75 रन बना लिए।