England vs Australia ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 36वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया इस जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए। लड़खड़ाती हुई शुरुआत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 286 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 72, कैमरन ग्रीन ने 47 और स्टीव स्मिथ ने 44 रन की पारी खेली। 287 रन के टारगेट के जवाब में इंग्लैंड 48.1 ओवर में 253 रन पर आउट हो गया। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। डेविड मलान ने 50 रन बनाए। एडम जम्पा ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस ने 1 विकेट लिया। ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श की जगह मार्कस स्टोइनिस और कैमरन ग्रीन को मौका मिला। इंग्लैंड की टीम में बदलाव नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत के बाद चार मैच जीतकर शानदार वापसी की है। वहीं इंग्लैंड पूरे टूर्नामेंट में अब तक केवल एक ही मुकाबला जीत पाया है। गत चैंपियन का वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन है। इंग्लैंड अब हर मैच साख के लिए खेलेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की नजर सेमीफाइनल पर है। आज के मुकाबले में जीत उसकी स्थिति को और मजबूत कर देगा।
ICC Cricket World Cup, 2023
England
253 (48.1)
Australia
286 (49.3)
Match Ended ( Day – Match 36 )
Australia beat England by 33 runs
ENG vs AUS:डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 बुरे सपने जैसा रहा।
जोश हेजलवुड ने आदिल रशीद को आउट करके इंग्लैंड की पारी को समेटा। 287 रन के टारगेट के जवाब में इंग्लैंड 48.1 ओवर में 253 रन पर आउट। डिफेंडिंग चैंपिंयन इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर। ऑस्ट्रेलिया 33 रन से मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंचा। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। डेविड मलान ने 50 रन बनाए। एडम जम्पा ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस ने 1 विकेट लिया।
क्रिस वोक्स को मार्कस स्टोइनिस ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 32 रन बनाए। आदिल रशीद 20 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज मार्क वुड हैं। इंग्लैंड का स्कोर 48 ओवर में 9 विकेट पर 253 रन। जीत के लिए 12 गेंद पर 34 कव चाहिए।
इंग्लैंड की टीम के 8वां विकेट गिर गया और डेविड विलि 18 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 14 गेंदों का सामना किया और हेजलवुड ने उन्हें आउट कर दिया। इस टीम ने 44 ओवर में 8 विकेट पर 223 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए 36 गेंदों पर 64 रन की जरूरत है।
इंग्लैंड की टीम को अब जीत के लिए 48 गेंदों पर 88 रन बनाने हैं। इस टीम ने 42 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के लिए यहां से जीत थोड़ी मुश्किल लग रही है। टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों के लिए यह बड़ी चुनौती है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इस मैच में जीतना बेहद जरूरी है।
इंग्लैंड की टीम ने अपना सातवां विकेट मोइन अली के रूप में गंवा दिया और उन्होंने इस मैच में 43 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। इंग्लैंड को जीत के लिए अब 63 गेंदों पर 101 रन बनाए हैं और क्रीज पर अभी क्रिस वोक्स और डेविड विले शामिल हैं।
इस मैच में बेन स्टोक्स ने 90 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली और वह जंपा की गेंद पर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए यह बड़ा झटका है और उसे जीत के लिए अब 85 गेंदों पर 117 रन बनाने हैं। स्टोक्स के आउट होने के बाद क्रीज पर लियाम लिविंगस्टोन आए हैं और मोइन अली उनके साथ हैं।
इंग्लैंड की पारी के 35 ओवर खत्म हो चुके हैं और इस टीम ने 4 विकेट पर 169 रन बनाने हैं। अब जीत के लिए इस टीम को 15 ओवर में 118 रन बनाने हैं। बेन स्टोक्स 64 जबकि मोइन अली 34 रन बनाकर नाबाद हैं।
बेन स्टोक्स ने इस मैच में 74 गेंदों पर अपना अर्धशतक छक्के के साथ पूरा किया। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में 31 ओवर में 4 विकेट पर 138 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 149 रन बनाने हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए और उन्होंने 7 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की टीम ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया और इस टीम ने 26 ओवर में 4 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी मोइन अली और बेन स्टोक्स मौजूद हैं।
इंग्लैंड की टीम ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है और डेविड मलान आउट हो गए। उन्होंने 64 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली और पैट कमिंस का शिकार बने। उनके आउट होने के बाद अब जोस बटलर क्रीज पर आए हैं।
इंग्लैंड की टीम 2 विकेट गंवाने के बाद संभलकर बल्लेबाजी कर रही है और इस टीम ने 17 ओवर के बाद 2 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं। डेविड मलान और बेन स्टोक्स के बीच तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी हो चुकी है।
इंग्लैंड की टीम ने 12 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 242 रन और बनाने हैं। क्रीज पर अभी डेविड मलान और बेन स्टोक्स मौजूद हैं।
जो रूट का खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी रहा और इस मैच में उन्होंने 17 गेंदों पर 13 रन बनाए और स्टार्क ने उन्हें आउट कर दिया। स्टार्क का यह इस मैच में दूसरा विकेट था। इस टीम ने अब 7 ओवर खत्म होने के बाद 2 विकेट पर 25 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड की टीम ने अपना पहला विकेट पारी की पहली ही गेंद पर गंवा दिया जब बेयरस्टो को स्टार्क ने गोल्डन डक पर आउट कर दिया। इस टीम ने एक ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 8 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 286 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए मार्नस लाबुशेन ने 71, कैमरन ग्रीन ने 47 और स्टीव स्मिथ ने 44 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स चार विकेट झटके।
एडम जम्पा की जबरदस्त पारी का अंत किया। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जम्पा आउट हो गए। जम्पा अच्छा खेल दिखा रहे थे कि लेकिन आउट हो गए। इसके दो गेंद बाद भी मिचेल स्टार्क को लौटना पड़ा।
मार्क वुड ने पैट कमिंस को आउट किया। कमिंस मिड विकेटपर डेविड मलान को कैच दे बैठे। वह पुल करने की कोशिश में आउट हो गए। 13 गेंदों में 10 रन बनाकर वह लौट गए। अपनी पारी में उन्होंने एक चौका जमाया।
मार्कस स्टोइनिस अच्छी लय में दिख रहे थे। दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर स्टोइनिक छक्का लगा, अगली गेंद र चौका जड़ा और फिर विकेट गंवा बैठे। स्टोइनिस ने डीप मिड पॉइंट पर जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा दिया। वह केवल 35 रन ही बना सके।
डेविड विली ने कैमरन ग्रीन को पवेलियन भेजा। 41वें ओवर की चौथी गेंद पर ग्रीन बोल्ड हो गए। फाइन लेग के ऊपर से खेलने की कोशिश की थी लेकिन नाकाम रहे। 52 गेंदों में 47 रन बनाकर ग्रीन को जाना पड़ा। स्टोइनिस के साथ अच्छी साझेदारी बन रही थी।
35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ग्रीन ने थर्ड मैन पर गैप में चौका लगाया। वहीं अगले ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने चौका जमाया। दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। उनके पास मौका है खुद को साबित करने का
33वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लाबुशेन ने चौका जमाया। इसके बाद अगली गेंद पर लाबुशन आउट हो गए। 83 गेंदों में वह 71 रन बनाकर लौटे। ये विकेट मार्क वुड के नाम रहे। 178 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने पांच विकेट खो दिए हैं।
31वें ओवर की तीसरी गेंद पर कैमरन ग्रीन ने पॉइंट पर चौका लगाया। इसके बाद आखिरी गेंद पर गैप पर चौका जमाया। इस ओवर में नौ रन आए।
28वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने गैप देखकर चौका जमाया। ऑस्ट्रेलिया को अब एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है।
आदिल रशीद ने 24वें ओवर की पहली गेंद पर जोश इंग्लिस को पवेलियन भेजा। इंग्लिस ने रिवर्स स्वीप किया और मोईन अली को कैच दे बैठे। ऑस्ट्रेलिया को इसके साथ ही चौथा झटका लगा।
आदिल रशीद ने 22वें ओवर में स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा। ओवर की चौथी गेंद पर स्मिथ ने शॉर्ट कवर पर गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन मोईन अली को कैच थमा बैठे। अर्धशतक से चूक गए स्टीव स्मिथ।
17वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने एलबीडब्ल्यू होने से बचे। वुड की अपील के बाद अंपायर ने आउट नहीं दिया और इंग्लैंड रिव्यू लिया। रीप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले से नहीं लगी और बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद लेग साइड जा रही थी। इंग्लैंड ने रिव्यू खो दिया।
11वें ओवर में मार्क वुड ने तीन रन दिए। इसके साथ ही टीम का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है। शुरुआत के दो विकेट गिरने के बाद टीम अब वापसी की रास्ते पर है।
सातवां ओवर डेविड विली ने डाला और ये मेडन रहा। स्ट्राइक पर मार्नस लाबुशेन थे जिन्होंने कोई रन नहीं लिया। अब तक विली ने चार ओवर में 16 रन दिए थे।
छठे ओवर में क्रिस वोक्स ने डेविड वॉर्नर को मात दी। ओवर की पांचवीं गेंद स्लो कटर थी। वॉर्नर ने पुल करने की कोशिश की, गेंद मिड विकेट पर गई। वहां खड़े विली ने रिवर्स कप स्टाइल में कैच लपका और टीम को दूसरी सफलता दिलाई। 16 गेंदों में 15 रन बनाकर विली वापस लौट गए। पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का है।
ट्रेविस हेड पवेलियन लौटे। क्रिस वोक्स ने 11 रन पर पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1.5 ओवर में 1 विकेट पर 11 रन। स्टीव स्मिथ बगैर खाता खोले और डेविड वॉर्नर भी बगैर खाता खोले क्रीज पर।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद में आमने-सामने हैं जहां उनकी कोशिश एक दूसरे को हराने की होगी। पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बल्लेबाजी की बदौलत लगातार चार जीत से अपने खराब अभियान को पटरी पर वापसी करायी जिससे वह आठ अंक लेकर तीसरे स्थान पर चल रही है। इस मैच से पहले दोनों टीम अलग अलग तरह की समस्याओं से जूझ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया को अपने दो अहम खिलाड़ियों मिशेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल की अनुपलब्धता के लिए विकल्प ढूंढने होंगे।