लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड पर एशेज की दूसरी हार का खतरा मंडरा रहा है। 371 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम ने आखिरी दिन लंच तक
6 विकेट के नुकसान पर 243 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए अभी भी 128 रन की जरूरत है। क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स 108 रन पर और स्टुअर्ट ब्रॉड 1 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया जीत से 4 विकेट दूर है।
पहले सेशन में इंग्लैंड ने गंवाए दो विकेट
लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड ने बेन डकेट (83) और जॉनी बेयरस्टो (10) के विकेट गंवाए। डकेट का विकेट जोश हेजलवुड ने लिया और जॉनी बेयरस्टो को एलेक्स कैरी ने रन आउट किया। बेयरस्टो का विकेट अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ी खेल भावना?
दरअसल, बेयरस्टो अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुए। उनके विकेट के बाद ऑस्ट्रेलिया पर खेल भावना के उल्लंघन के आरोप लगने शुरू हो गए, लेकिन नियमों के तहत बेयरस्टो का विकेट सही था। दरअसल, 52वें ओवर में कैमरन ग्रीन ने जॉनी को एक बाउंसर डाला, जिसे बल्लेबाज ने छोड़ दिया और गेंद एलेक्स कैरी के दस्तानों में चली गई।
बेयरस्टो के रन आउट ने सभी को चौंकाया
इस दौरान बेयरस्टो को लगा कि गेंद पूरी हो चुकी है और उन्होंने क्रीज छोड़कर 2-4 कदम आगे बढ़ा दिए। तभी एलेक्स कैरी ने स्मार्ट गेम दिखाते हुए पीछे से गेंद स्टंप्स को मार दी और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोरदार अपील की। यह सब होता देख जॉनी बेयरस्टो एकदम भौंचक्का रह गए। फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर से मदद मांगी और थर्ड अंपायर ने बेयरस्टो को आउट करार दिया।
क्या कहता है नियम?
जॉनी बेयरस्टो के विकेट के बाद सोशल मीडिया पर एक बहस शुरू हो गई है कि उनका विकेट कितना सही था? सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस रन आउट को गलत बता रहे हैं, लेकिन खेल के नियमों के अनुसार, जब तक गेंद डेड नहीं होती, तब तक खेल के उस हिस्से को एक्टिव माना जाता है। ऐसे में अगर उस दौरान बल्लेबाज क्रीज से बाहर आता है तो वह रन आउट माना जाएगा। गेंद को तब डेड माना जाता है, जब विकेटकीपर या गेंदबाज के पास गेंद आती है।