एशेज टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट को वो रूप देखने को मिला जैसा आमतौर पर देखने को मिलता नहीं है। इस पारी में जो रूट बेहद तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए और उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 60वां अर्धशतक सिर्फ 42 गेंदों पर पूरा कर लिया। इस पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का और 8 चौके जड़े। यही नहीं इस पारी के बाद उन्होंने कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स भी अपने नाम दर्ज कर लिए।
जो रूट ने कर ली इयान बेल की बराबरी
जो रूट ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने के साथ ही इयान बेल की बराबरी कर ली। वो एशेज में इंग्लैंड की तरफ से 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में बेल की बराबरी पर आ गए। रूट ने 22वीं बार ऐसा कमाल किया जबकि बेल ने भी 22 बार एशेज में ऐसा किया था। एशेज में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा की पारी खेलने के मामले में पहले नंबर पर जैक होब्स हैं जिन्होंने 27 बार ऐसा किया था।
एशेज में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज
27 – जैक हॉब्स
24 – हर्बर्ट सटक्लिफ
22 – इयान बेल
22 – जो रूट
एलिएस्टर कुक की जो रूट ने कर ली बराबरी
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 90वीं बार 50 प्लस का स्कोर बनाने में सफलता हासिल की और उन्होंने एलिएस्टर कुक की बराबरी कर ली। कुक ने भी इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में इतनी ही बार 50 प्लस का स्कोर बनाया था। वहीं तीसरे नंबर पर इयान बेल हैं जिन्होंने 68 बार ऐसा कमाल किया था। वहीं एक टेस्ट सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाने का कमाल टेस्ट में जो रूट ने 19वीं बार किया और सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। सचिन ने भी टेस्ट में 19 बार एक टेस्ट सीरीज में 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने का कमाल किया था।
इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
90 – एलेस्टेयर कुक
90 – जो रूट
68 – इयान बेल
66 – ग्राहम गूच
64 – जेफ्री बॉयकॉट