एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी नजर आ रही है। पहले दिन इंग्लैंड के 393 रन के जवाब में दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट जल्दी गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 9 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं मार्नस लाबुशेन अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद स्मिथ और ख्वाजा के बीच जरूर एक छोटी सी साझेदारी हुई, लेकिन स्मिथ के विकेट के साथ ही यह साझेदारी भी टूट गई। स्मिथ ने 59 गेंदों में 16 रन की पारी खेली।

बेन स्टोक्स की अजीब फील्ड प्लेसमेंट

ऑस्ट्रेलिया की इस हालत के बीच सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस बेन स्टोक्स की कप्तानी पर तंज कस रहे हैं। दरअसल, शनिवार को जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वार्नर और लाबुशेन को लगातार दो गेंदों पर आउट किया तो ब्रॉड की हैट्रिक कराने के लिए बेन स्टोक्स ने एक अजीब सी फील्डिंग सेट की। जो आमतौर पर टेस्ट मैच या फिर किसी भी फॉर्मेट में देखने को नहीं मिलती।

कुछ ऐसी थी स्टोक्स की फील्ड प्लेसमेंट

बेन स्टोक्स ने स्टीव स्मिथ के लिए सभी फील्डर्स को काफी क्लोज सेट किया। इस दौरान स्टोक्स ने ऑफ साइड के साथ-साथ लेग साइड में भी दो स्लिप और एक शॉर्ट मिड ऑन तैनात कर दिया। हालांकि स्मिथ ने हैट्रिक बॉल को बिना किसी परेशानी के छोड़ दिया। आपको बता दें कि दूसरे दिन का खेल शुरु होने के कुछ ही समय बाद इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वार्नर के रूप में पहली सफलता टीम को दिलाई। इसके बाद अगली ही गेंद पर मार्नस लाबुशेन गोल्डन डक का शिकार हो गए।

यूजर्स के कॉमेंट

बेन स्टोक्स की फील्ड प्लेसमेंट पर सोशल मीडिया रिएक्शन भी आ रहे हैं। फैंस को हैरानी है कि स्टोक्स ने इस तरह की फील्ड प्लेसमेंट के बारे में कैसे सोच लिया? एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा है कि भाई क्या कर रहा है तू? एक अन्य यूजर ने कहा है कि पिच पर यह भरतनाट्यम क्या चल रहा है?