ENG vs AUS Dream11 Prediction in Hindi: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा मैच शुरू होने से एक दिन पहले कर दी। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने तीन बदलाव किया है। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया है। 2-0 से पीछे चल रहे इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में बने रहने के लिए 6 जुलाई से हेडिंग्ले के लीड्स स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच को जीतना होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी बदलाव तय है। नाथन लियोन चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं।

इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 में बदलाव को लेकर बुधवार को जारी बयान में कहा कि एंडरसन के अलावा साथ तेज गेंदबाज जोश टंग को भी आराम दिया गया है। मार्क वुड और क्रिस वोक्स को मौका मिला है। इसके अलावा ऑलराउंडर मोईन अली की भी वापसी हुई है। वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लेने के बाद पहले मैच में खेले थे। उनकी उंगली चोटिल हो गई थी। तीसरे टेस्ट में वह फिर खेलते दिखेंगे।

ओली पॉप की जगह मोईन अली शामिल

लॉर्ड्स में कंधा चोटिल करने के कारण ओली पॉप सीरीज से बाहर हो गए। मोईन अली को उनकी जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। हैरी ब्रुक को अब पोप का स्थान नंबर 3 लेने के लिए प्रमोट किया गया है। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा के 688 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं, लेकिन दिग्गज गेंदबाज को सीरीज में संघर्ष करना पड़ा है। उन्होंने केवल तीन विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया को करना होगा एक बदलाव

जोश टंग ने पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर प्रभावित किया और लॉर्ड्स में एशेज सीरीज का अपना पहला टेस्ट खेला। उन्होंने दो पारियों में पांच विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो टीम विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी। हालांकि, उसे मजबूरन एक बदलाव करना होगा। लगातार 100 टेस्ट खेलने के बाद नाथन लियोन चोटिल हो गए। उनकी जगह टॉड मर्फी को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी। मर्फी ने भारत दौरे पर डेब्यू किया था और शानादर प्रदर्शन किया था।

लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग 11 (England Playing XI for 3rd Ashes Test)

बेन डकेट, जैक क्रॉली, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड।

लीड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11 (Australia Playing XI for 3rd Ashes Test)

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड और टॉड मर्फी।

लीड्स टेस्ट के लिए फैंटसी 11

बल्लेबाज- स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, जो रूट, उस्मान ख्वाजा (कप्तान)
विकेटकीपर- जॉनी बेयरस्टो
ऑलराउंडर- बेन स्टोक्स (उपकप्तान), कैमरून ग्रीन
गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, स्टुअर्ट ब्रॉड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क