वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल गया। दरअसल, अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हराकर बहुत बड़ा अपसेट किया। इंग्लैंड की टीम विश्व कप में पांवचीं बार ऐसे उलटफेर का शिकार हुई। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय फैंस अफगानिस्तान को सपोर्ट करने पहुंचे थे। दिल्ली की जनता ने अफगानिस्तान को पूरा सपोर्ट किया। अफगानिस्तान की टीम को भी अपने लोगों के बीच खेलने का एहसास हुआ।
दिल्ली के क्राउड के मुरीद हुए राशिद खान
मैच खत्म होने के बाद अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान भारतीय फैंस के मुरीद हो गए और उन्होंने मैच देखने आए लोगों की प्रशंसा की। राशिद खान ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए कहा कि दिल्ली सच में दिल वालों की है। स्टेडियम में आए उन सभी फैंस को तहे दिल से धन्यवाद, जिन्होंने हमारा समर्थन किया। पूरे मैच के दौरान हमें आगे बढ़ने में इसी सपोर्ट से मदद मिली। हमारे सभी समर्थकों को ढेर सारा प्यार और आभार।
यह जीत हमारे देशवासियों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी- राशिद
राशिद खान इंग्लैंड के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद अफगानिस्तान में आई त्रासदी पर बात करते हुए भावुक भी हो गए थे। राशिद ने एक इंटरव्यू में कहा है कि इंग्लैंड पर मिली जीत उनके देशवासियों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम करेगी और विनाशकारी भूकंप के बाद उनके दर्द पर मरहम लगाएगी। राशिद ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत विश्व कप के बाकि मैचों में एनर्जी देने का काम करेगी। बता दें कि अफगानिस्तान में आए भूकंप में 3000 के करीब लोगों की मौत हो गई है।
मुजीब और राशिद ने तोड़ दी थी इंग्लैंड की कमर
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के 13वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया था। राशिद खान की इस जीत में अहम भूमिका रही थी। उन्होंने मैच में तीन विकेट हासिल किए थे। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन बोर्ड पर लगाए थे। रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे अधिक 80 रन की पारी खेली थी। वहीं इकरम अलीखिल ने 58 रन का योगदान दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 40.3 ओवरों में 215 रनों पर ऑलआउट हो गई। राशिद के अलावा मुजीब उर रहमान ने भी इस मैच में तीन विकेट चटकाए।