वर्ल्ड कप के 13वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े। यह साझेदारी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की ओर से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई है। वनडे में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी इसी जोड़ी के नाम है।
साल की तीसरी शतकीय साझेदारी
इसके अलावा गुरबाज और जादरान के बीच यह इस साल की तीसरी शतकीय साझेदारी है। दोनों ने हाल ही में 2 बार 200 से ज्यादा रन की साझेदारी की थी। 8 जुलाई को चट्टोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में गुरबाज और जादरान ने पहले विकेट के लिए 256 रन जोड़े थे। इसके बाद एशिया कप में भी इस जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ 227 रन की साझेदारी की थी। बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की थी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ टीम मैच हार गई थी।
वर्ल्ड कप में फिफ्टी लगाने वाले दूसरे अफगानी बने गुरबाज
अफगानिस्तान की ओर से इस विश्व कप में यह पहली 50+ ओपनिंग पार्टनरशिप है। अभी तक न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस विश्व कप में 50 रन से अधिक की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमें जो नहीं कर पाईं वह अफगानिस्तान ने कर दिखाया है। इसके अलावा वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की ओर से 50+ का स्कोर करने वाले गुरबाज दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले रहमत शाह ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 50+ की पारी खेली थी।
गुरबाज ने खेली 80 रन की पारी
इंग्लैंड के खिलाफ रहमानुल्लाह गुरबाज 80 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने 57 गेंद में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 80 रन ठोक दिए। उनकी विस्फोटक पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप का पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया। अफगानिस्तान ने पावरप्ले (1-10 ओवर) में बिना कोई विकेट खोए 79 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। इससे पहले अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप में पावरप्ले के अंदर बिना कोई विकेट खोए 61 रन जोड़े थे।