ODI World Cup 2023, ENG vs AFG Predicted Playing 11: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 13वें मैच में इंग्लैंड अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान से भिड़ेगा। अरुण जेटली स्टेडियम को पहले फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। इंग्लैंड पहला मैच हारने के बाद जीत की राह पर लौट आया है, जबकि अफगानिस्तान को अब भी पहली जीत की दरकार है।
इंग्लैंड न केवल अफगानिस्तान के खिलाफ जीत की तलाश में होगा, बल्कि अपने नेट रन रेट (एनआरआर) को बढ़ाने के लिए मैच को शानदार ढंग से जीतना भी चाहेगा। मोईन अली की इंग्लैंड प्लेइंग 11 में वापसी की संभावना नहीं है क्योंकि दिल्ली इस विश्व कप में तेज गेंदबाजों की मदद कर रही है।
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी बेन स्टोक्स के इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना नहीं के बराबर ही है। वह घुटने की चोट से उबरने में असफल रहे। वह इस विश्व कप में अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं।
दूसरी ओर टीम को संतुलित करने के लिए अफगानिस्तान अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकता है। नई दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर, हैरी ब्रूक/बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स/डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीस टॉपले।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, मुजीब-उर-रहमान, राशिद खान, फजलहक फारुकी, नवीन-उल-हक।
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड
कुल खेले गए मैच: 02
इंग्लैंड जीता: 02
अफगानिस्तान जीता: 00
बेनतीजा नहीं: कोई नहीं
टाई- कोई नहीं
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान ड्रीम11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन 1
विकेटकीपर: जोस बटलर। बल्लेबाज: जो रूट, डेविड मालन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, इब्राहिम जादरान। ऑलराउंडर: मोहम्मद नबी, सैम करन, अजमतुल्लाह उमरजई। गेंदबाज: रीस टॉपले (उपकप्तान), राशिद खान, क्रिस वोक्स।
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान ड्रीम11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन 2
विकेटकीपर: जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो। बल्लेबाज: जो रूट (उप कप्तान), डेविड मालन (कप्तान), हशमतउल्लाह शाहिदी। ऑलराउंडर: सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, अजमतुल्लाह उमरजई। गेंदबाज: रीस टॉपले, क्रिस वोक्स, राशिद खान।
यह भी जानें
- 2021 के बाद से एकदिवसीय मुकाबलों में मध्य के ओवर्स (11-40) में डेविड मलान का औसत 130.5 और स्ट्राइक रेट 105.67 है।
- 2019 वर्ल्ड कप के बाद से रहमत शाह के नाम अफगानिस्तान के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन (1048) हैं।
- अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी का इस साल वनडे में बल्ले से औसत 21 और गेंद से 39.7 का है।
- जोस बटलर का भारत में वनडे इंटरनेशनल में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। उन्होंने 9 पारियों में 16.22 के बेहद कम औसत से 146 रन बनाए हैं।