India vs Pakistan: एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में यश ढुल की कप्तानी में इंडिया ए ने बांग्लादेश ए को 51 रन से हरा दिया और फाइनल में पहुंच गई। फाइनल में अब भारत का सामना पाकिस्तान ए के साथ रविवार को होगा। पाकिस्तान ए ने इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका ए को 60 रन से हराया था। इस मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाने में स्पिनर निशांत सिंधू की गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 5 विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ डाली। वहीं यश ढुल ने भी टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए 66 रन बनाए।
फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान के साथ
इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद भारतीय टीम को 49.1 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट कर दिया। बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 212 रन का आसान लक्ष्य मिला था और इस टीम ने बेहतरीन शुरुआत भी की थी और 70 रन पर इस टीम का पहला विकेट गिरा, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम की गेंदबाजी के सामने यह टीम पूरी तरह से धराशाई हो गई और 34.2 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। इस टीम के सभी 10 विकेट 90 रन के अंदर गिर गए और भारत ने फाइनल में जगह बना ली।
भारतीय टीम की हालत पहली पारी में बेहद खराब हो गई थी, लेकिन कप्तान यश ढुल ने 85 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 66 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। यश के अलावा भारत के लिए साई सुदर्शन ने 21 जबकि अभिषेक शर्मा ने 34 रन की पारी खेली। इनके अलावा मानव ने 21 रन जबकि रियान पराग ने 12 रन और हैंगरगेकर ने 15 रन की पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में बांग्लादेश की तरफ से तनदीज हसन ने 51 रन की पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत की तरफ से निशांत ने 5 विकेट, मानव ने तीन जबकि अभिषेक शर्मा और युवराज सिंह डोडिया ने एक-एक विकेट लिए। निशांत ने 8 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट चटकाए। अब रविवार को भारत और पाकिस्तान खिताबी जीत के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगे।