कप्तान प्रदीप नरवाल और अपने डिफेंस के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पटना पाइरेट्स ने सोमवार को हरियाणा स्टीलर्स को यहां के एनएससीआई-एसवीपी स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 के एलिमिनेटर-2 में 69-30 से मात देते हुए एलेमिनिटेर-3 में जगह बना ली है। एलिमिनेटर-3 में पटना का सामना पुणेरी पल्टन से होगा जिसने सोमवार को ही एलिमिनेटर-1 में यूपी योद्धा को मात देते हुए एलिमिनेटर-3 में प्रवेश किया। हरियाणा और यूपी लीग से बाहर हो चुकी हैं।
लीग के कार्यक्रम के मुताबिक, 24 अक्टूबर को क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर-3 के मुकाबले खेले जाएंगे। क्वालीफायर-1 में जोन-ए में शीर्ष पर काबिज गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स और जोन-बी में शीर्ष पर काबिज बंगाल वॉरियर्स की टीमें आपस में भिड़ेंगी। गुजरात और बंगाल के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा। इस टीम को एलिमिनेटर-3 में जीतने वाली टीम से क्वालीफायर-2 में भिड़ना होगा और इसमें जो जीतेगा, वही फाइनल में जाएगा। फाइनल 28 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। क्वालीफायर-2 भी चेन्नई में ही होगा।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017 Live Score, Gujarat Fortunegiants vs Bengal Warriors Updates:
पटना की जीत में एक बार फिर उसके कप्तान और स्टार रेडर प्रदीप की अहम भूमिका रही। प्रदीप ने इस मैच में रिकार्ड प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मैच में 32 रेड डाली और 34 अंक लिए। वह लीग के एक मैच में सबसे ज्यादा रेड अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही प्रदीप ने इस मैच में एक रेड में सबसे ज्यादा अंक लेने का रिकार्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने इस मैच में 31वें मिनट में एक रेड में आठ अंक जुटाए जो एक रिकार्ड है। प्रदीप ने इस लीग में कुल रेड अंकों के मामले में 300 का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने लीग के इस सीजन में अभी तक कुल 308 अंक हासिल किए हैं। वह लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा अंक लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
मजबूत डिफेंस वाली हरियाणा ने शुरुआत तो अच्छी की और पटना को कड़ी चुनौती दी। चौथे मिनट तक दोनों टीमें 4-4 से बराबरी पर थीं। प्रदीप ने सफल रेड डालते हुए पटना को एक अंक से आगे कर दिया। प्रदीप ने इसके बाद हरियाणा को आगे नहीं बढ़ने दिया और लगातार सफल रेड डालते हुए पहले हाफ का अंत 22-15 की बढ़त के साथ किया।
लीग में हरियाणा के इस मैच से पहले के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद थी कि वह वापसी करेगी लेकिन दबाव में वह बिखर गई और पटना खासकर प्रदीप के बेहतरीन खेल के आगे वह समय बीतने के साथ पीछे होती चली गई। इस मैच में हरियाणा की हार के एक प्रमुख कारण उसके मुख्य डिफेंडर सुरेंद्र नाडा का न चलना रहा।
पटना ने 24वें मिनट में दीपक कुमार दहिया की रेड को असफल करते हुए हरियाणा को ऑल आउट कर दिया था। पटना का स्कोर 31-21 था। यहां से हरियाणा लगातार अंक गंवाती रही और अगले पांच मिनट में पटना ने उसे एक और बार ऑल आउट करते हुए स्कोर 42-32 कर लिया था। यहां से हरियाणा की हार लगभग तय लग रही थी। प्रदीप ने पटना की झोली में रेड अंक डालने जारी रखे और हरियाणा को लीग से बाहर का रास्ता दिखाया।
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”419″]
–प्रदीप नरवाल ने एक मैच में 34 अंक बनाकर इतिहास रचा। इस मैच में प्रदीप ने 3 रिकॉर्ड बनाए। मैच का अंत पटना ने 69-30 की जीत के साथ किया। हरियाणा टूर्नामेंट से बाहर।
-प्रदीप नरवाल ने अगली रेड में 2 प्वाइंट्स जुटाए। इसी के साथ प्रदीप ने 300 अंक इस सीजन में पूरे कर लिए हैं। ये प्रो कबड्डी का रिकॉर्ड है। इसी बीच हरियाणा फिर से ऑलआउट। पटना 62, हरियाणा 27
-मैच खत्म होने में 4 मिनट बाकी। प्रदीप नरवाल 24 रेड प्वाइंट ले चुके हैं। प्रदीप नरवाल रेड में टैकल। ये खिलाड़ी इस सीजन 298 अंक बना चुका है। हरियाणा का डिफेंस निराशाजनक खेला है। हरियाणा 27, पटना 55
–मैच के 34वें मिनट में प्रदीप नरवाल ने 6 डिफेंडर्स को आउट किया। हरियाणा ऑलआउट। इसी के चलते प्रदीप को इस रेड से आठ अंक। ये प्रो कबड्डी का ऐतिहासिक क्षण है। पटना 55, हरियाणा 26
-दीपक दहिया ने रेड में जवाहर को कोर्ट से बाहर किया। हरियाणा का डिफेंस बिल्कुल भी नहीं चलता दिख रहा है। प्रदीप नरवाल 16, जबकि मोनू गोयत पटना के लिए 10 अंक ले चुके हैं। पटना 44, हरियाणा 25
-मैच के 30वें मिनट हरियाणा तीसरी बार ऑलआउट हो चुका है। पटना के पास 19 अंकों की विशाल लीड है। यहां से हरियाणा के लिए वापसी बेहद ही कठिन दिख रही है। पटना 42, हरियाणा 23
-डू ऑर डाई रेड में डिफेंडर सेल्फ आउट। मोनू 9 अंक जुटा चुके हैं। आज के मैच में वजीर सिंह नहीं चल सके हैं। इसी बीच प्रशांत राय पहली बार टैकल। हरियाणा पर ऑलआउट का खतरा। पटना 39, हरियाणा 23
–मैच खत्म होने में 13 मिनट का समय बाकी। हरियाणा का मनोबल कमजोर दिख रहा है। हरियाणा के 24 रेड प्वाइंट्स हैं, जबकि पटना ने 8 टैकल प्वाइंट जुटाए हैं। पटना पाइरेट्स 36, जबकि हरियाणा 23 प्वाइंट्स ले चुका है।
-मैच में चौथी बार हरियाणा के आखिरी खिलाड़ी ने ऑलआउट बचाया। प्रदीप ने सुरेंद्र को टो-टच किया। विशाल माने को हरियाणा के रेडर ने टच किया। हरियाणा पर लगातार ऑलआउट का खतरा मंडरा रहा है। हरियाणा 20, पटना 28
-दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। प्रशांत ने बोनस प्वाइंट लिया। वहीं प्रदीप नरवाल ने इस सीजन अपना 16वां सुपर-10 पूरा कर लिया है। विकास कंडोला को विजय ने एंकल होल्ड किया। पटना 24, जबकि हरियाणा 16 अंक बना चुका है।
–पहले हाफ तक पटना के पास 22-15 से लीड है। पटना की ओर से प्रदीप नरवाल 9, जबकि मोनू गोयत 7 अंक जुटा चुके हैं। पटना के पास कुल मिलाकर 7 अंकों की लीड है, जो अगले हाफ में हरियाणा को भारी पड़ सकती है।
-मैच के 19वें मिनट तक पटना के पास 6 प्वाइंट्स की लीड है। मोनू गोयत शानदार फॉर्म में हैं। पटना का डिफेंस शानदार फॉर्म में है। हरियाणा की ओर से विकास कंडोला 5 प्वाइंट्स ले चुके हैं। पटना 21, हरियाणा 15
-डू ऑर डाई रेड में वजीर एंकल होल्ड। पटना के जयदीप को जर्सी खींचने की वजह से ग्रीन कार्ड मिला। हरियाणा स्टीलर्स ऑलआउट के करीब पहुंच चुका है। इसी बीच प्रशांत राय ने टच प्वाइंट के जरिए खतरा कुछ समय के लिए टाला। हरियाणा 10, पटना 14
-प्रदीप नरवाल 6 के डिफेंस में टैकल। प्रदीप डुबकी में नाकाम। हरियाणा की ओर से विकास कंडोला रेड में दबोच लिए गए। मोनू गोयत ने सुरेंद्र नाडा को आउट किया। हरियाणा स्टीलर्स 7, पटना पाइरेट्स 9
–वजीर पांच के डिफेंस में रेड पर, जिसमें वो कोई प्वाइंट नहीं ले सके। मैच के पहले 7 मिनट तक सिर्फ 9 ही अंक बन सके हैं। इसी बीच पटना को बोनस अंक मिला। दोनों टीमें अपना रिव्यू गंवा चुकी हैं। हरियाणा 6, पटना 5
-पटना ने एक प्वाइंट के लिए रिव्यू मांगा, जिसे नकारा गया। डू ऑर डाई रेड में मोनू गोयत टैकल। नीरज कुमार ने हरियाणा के लिए प्वाइंट जुटाया। प्रदीप नरवाल अपनी चौथी रेड में कोई प्वाइंट नहीं ले सके। पटना 4, हरियाणा 4
-जो भी टीम इस मैच को हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वजीर सिंह ने रेड में टो-टच के जरिए हरियाणा के लिए पहला अंक जुटा लिया है। वहीं पटना खाता खुलने के इंतजार में। मोनू गोयत ने इसी बीच सुपर रेड में 3 टच और 1 बोनस अंक लिया। पटना 4, हरियाणा 1
–दोनों टीमें कोर्ट पर पहुंच चुकी हैं। हरियाणा स्टीलर्स ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। प्रदीप नरवाल और सुरेंद्र नाडा के बीच आज की जंग देखने लायक होगी। मैच शुरू हो चुका है। दर्शकों को रोमांच की उम्मीद।
-मैच शुरू होने में 10 मिनट का समय बाकी है। आज का पहला मैच पुणेरी पलटन ने यूपी योद्धा को 2 अंक से हराकर अपने नाम कर लिया है। यूपी इसी के साथ बाहर हो चुका है। ये मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसका नतीजा आखिरी मिनट में निकला।
-मुकाबला आधे घंटे में शुरू होने जा रहा है। फिलहाल इसी कोर्ट पर यूपी योद्धा और पुणेरी पलटन के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। फैंस दोनों ही मुकाबलों को लेकर काफी उत्साह में दिख रहे हैं।
हरियाणा स्टीलर्स :
रेडर – खोम्सन थोंग्खाम, दीपक कुमार, सुरजीत सिंह, प्रशांत के राय, दीपक दहिया, वजीर सिंह, विकास खंदोला, आशीष छोकर
डिफेंडर – मोहित छिल्लर, नीरज कुमार, विकास, सुरेंदर नाडा, महेंद्र सिंह ढाका, जीवा गोपाल, राकेश एस कुमार
ऑलराउंडर – डेविड मोसंबयी, मयूर शिवतारकर, दीपक राठी, प्रमोद नरवाल।
पटना पाइरेट्स :
रेडर – मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोनू गोयत, विजय, विकास जागलान, विनोद कुमार, विष्णु उथमन
डिफेंडर – जयदीप, मनीष कुमार, सचिन शिंगड़े, संदीप, सतीश कुमार, वीरेंद्र सिंह, विशाल माने
ऑलराउंडर – अरविंद कुमार, जवाहर, मोहम्मद मगशोडलू, प्रवीण बीरवाल, प्रदीप नरवाल
