अन्नाद्रमुक (AIADMK) की एक समय पर तमिलनाडु में सरकार थी। इस पार्टी को इलेक्टोरल बॉन्ड से काफी चंदा मिला है। खास तौर पर साल 2019 के लोकसभा चुनावों के समय। अन्नाद्रमुक को चंदा देने वाली कंपनी में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स भी शामिल है। सीएसके अन्नाद्रमुक की नंबर वन डोनर है।
चेन्नई सुपर किंग्स से मिले 28 बॉन्ड
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक 2018-19 में अन्नाद्रमुक काफी संघर्ष कर रही थी। इस कंपनी को कुल मिलाकर 38 इलेकटोरल बॉन्ड मिले थे। इसमें 29 चेन्नई सुपर किंग्स और पांच टीवीएस श्रीनिवासन की ओर से दिए गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के 29 बॉन्ड में से 28 बॉन्ड 10-10 लाख रुपए के थे। बचा हुआ एक बॉन्ड एक करोड़ रुपए का था। कुल मिलाकर चेन्नई सुपर किंग्स ने 3.8 करोड़ रुपए का चंदा दिया।
CSK के खाते से आया आधा चंदा
अन्नाद्रमुक को कुल 6.05 करोड़ का चंदा मिला जिसकी आधी रकम चेन्नई सुपर किंग्स ने दी। इस सभी बॉन्ड की तारीखें नहीं बताई गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह सभी 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले की हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 2018 में की थी वापसी
सट्टेबाजी के कारण चेन्नई सुपर किंग्स पर दो साल का बैन लगाया गया था। यह टीम 2016-2017 में वह लीग का हिस्सा नहीं थे।चेन्नई सुपर किंग्स ने 2018 में ही आईपीएल में वापसी की थी और टीम चैंपियन बनी थी। यह टीम का तीसरा खिताब था जो उसे 7 साल बाद मिला। चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2010 और 2011 में भी आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। 2018 के बाद वह 2021 और फिर 2023 में चैंपियन बनी। वह आईपीएल में पांच खिताब जीतने वाली दूसरी टीम है। वहीं चेन्नई सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम भी है।