आईपीएल में कई खिलाड़ियों के नाम पर अलग-अलग तरह के रिकॉर्ड्स दर्ज हैं और इनमें से कुछ तो कमाल के हैं। क्रिकेट में कब क्या हो जाए इसे लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है और आईपीएल में भी कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ जब वह सिर्फ एक रन से अपना शतक लगाने से चूक गए। यानी 99 के स्कोर पर वह या तो आउट हो गए या फिर टीम मैच जीत गई और वह नाबाद वापस लौट गए। उन खिलाड़ियों के साथ परिस्थिति ऐसी बनी की वह अपने सेंचुरी से चूक गए। आईपीएल में भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो 99 के स्कोर पर पहुंच कर सिर्फ एक रन से अपने शतक से रह गए और इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं।

IPL में 8 खिलाड़ी एक रन से शतक से चूके

आईपीएल के पिछले 16 सीजन में कुल 8 खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो अब तक सिर्फ एक रन से शतक से चूके हैं। इन खिलाड़ियों में क्रिस गेल के साथ ऐसा हो बार हो चुका जबकि अन्य खिलाड़ियों में ऋतुराज गायकवाड़, मयंक अग्रवाल, सुरेश रैना, शिखर धवन, विराट कोहली, इशान किशन और पृथ्वी शॉ शामिल हैं। क्रिस गेल को छोड़कर अन्य 7 खिलाड़ी एक-एक बार एक रन से अपना शतक पूरा करने से रह गए। वहीं जो खिलाड़ी 99 रन पर नाबाद रहे उनमें मयंक अग्रवाल, सुरेश रैना, और क्रिस गेल शामिल हैं।

आईपीएल में एक रन से शतक पूरा नहीं कर पाने वाले खिलाड़ी

रुतुराज गायकवाड़ – 99(57)
मयंक अग्रवाल – 99(58)

सुरेश रैना – 99(52)
शिखर धवन- 99(66)
विराट कोहली – 99(58)
क्रिस गेल – 99*(64)
इशान किशन – 99 (58)
पृथ्वी शॉ – 99(55)
क्रिस गेल – 99(63)

आईपीएल में अब तक जो खिलाड़ी एक रन से अपना शतक पूरा नहीं कर पाए उनमें से सुरेश रैना और क्रिस गेल अब आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं जबकि अन्य खिलाड़ी आईपीएल 2023 यानी इस लीग के 17वें सीजन में भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इन खिलाड़ियों ने जिसने सबसे कम गेंदें खेलकर 99 रन बनाए वह सुरेश रैना हैं जबकि दूसरे नंबर पर पृथ्वी शॉ हैं जिन्होंने 55 गेंदों पर यह कमाल किया था जबकि तीसरे नंबर पर 57 गेंद खेलकर ऋतुराज गायकवाड़ मौजूद हैं।